/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/DPqjm9reNYgBS0bdHrZg.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 28 जनवरी को नगर निगम बरेली, विकासखण्ड भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ एवं नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नवाबगंज नगर पंचायत सेंथल, धौराटांडा, रिठौरा, ठिरिया निजावत खाँ के 600 जोड़ों एवं दिनांक 29 जनवरी को बरेली क्लब के मैदान में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
600 जोड़ों का किया जायेगा विवाह समारोह आयोजित।
विकासखण्ड आलमपुर जाफराबाद, मझगवां, रामनगर, बहेड़ी, रिछा, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, नगर पालिका परिषद आंवला, बहेड़ी, नगर पंचायत विशारतगंज, देवरनियां, रिछा, शेरगढ़, शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही के 600 जोड़ों का विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा। दोनो तारीखों में कुल मिलाकर 1200 जोड़ों के सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम बरेली क्लब के मैदान में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-आसाराम बापू के आश्रम में भी गणतंत्र दिवस की धूम
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टि से समस्त अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।