Advertisment

कमिश्नर की टीम अचानक पहुंची ज़िला अस्पताल, मचा हड़कंप, जानिए क्यों

स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए कमिश्नर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बरेली जिला अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। दवाओं की अनुपलब्धता और स्वच्छता संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

author-image
Sudhakar Shukla
hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के लिए कमिश्नर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बरेली जिला अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिनमें मरीजों को मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही, दवाओं की अनुपलब्धता और स्वच्छता संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में FIR

अस्पताल में अव्यवस्था: मरीजों को नहीं मिल रहा समय पर उपचार

मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा था, कई वार्डों में डॉक्टर व स्टाफ की अनुपस्थिति पाई गई। अस्पताल में आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की कमी देखी गई, जिससे मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही थी। वहीं शौचालयों की साफ-सफाई बेहद खराब थी, वार्डों में भी गंदगी फैली हुई थी। अस्पताल आए मरीजों ने लंबी कतारों, पर्ची बनाने में देरी और डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायत की।

इसे भी पढ़ें-ननद ने झगड़ा किया, भाभी ने जहर खाकर जान दी, पांच पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Advertisment

कमिश्नर ने दिए अस्पताल प्रशासन को सुधार के निर्देश

निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने अस्पताल प्रशासन को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल की सेवाओं को नियमित रूप से मॉनिटर करने के आदेश भी दिए गए।

Advertisment
Advertisment