Advertisment

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन

उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित जनपद के वेसली प्रगति मैदान, विशप मण्डल इण्टर काॅलेज, ग्राउण्ड, बरेली में 21 जनवरी से 04 फरवरी तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी‘‘बरेली खादी महोत्सव-2024-25’’ का समापन हो गया।

author-image
Sudhakar Shukla
khadi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित जनपद के वेसली प्रगति मैदान, विशप मण्डल इण्टर काॅलेज, ग्राउण्ड, बरेली में  21 जनवरी से 04 फरवरी तक मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी‘‘बरेली खादी महोत्सव-2024-25’’ का समापन हो गया।विधायक संजीव अग्रवाल के प्रतिनिधि ने समापन की खानापुरी की।

इसे भी पढ़ें-उचित प्रबंधन तथा निराश्रित गोवंश के बेहतर रखरखाव के संबंध मे निर्देश

बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस्लामियाॅ गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, बरेली की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक तथा मैथोडिस्ट गल्र्स इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक तथा रितेश साहनी ने खादी पर कविता प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी स्थल पर ही कुम्हारी कला से जुडे़ कारीगरों/ शिल्पियों को माटीकला में आधुनिक नवाचार के सम्बन्ध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें-बीडीए ने दो अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर, एयरफोर्स स्टेशन के पास अवैध निर्माण भी ढहाया

Advertisment

khadi

प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह का वितरणकिया गया।

बरेली के विषय विशेषज्ञो द्वारा माटीकला उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। नवाचार से परिचित कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बोर्ड द्वारा माटीकला से जुड़े चयनित परम्परागत कारीगरों को निः शुल्क विद्युत चालित चाक प्रमाण-पत्र तथा मण्डल स्तर पर ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 03 इकाईयो ने इकरार खाॅ पुत्र सुल्तान खाॅ ग्राम जाफरपुर पो0 शीशगढ़ , बरेली को प्रथम पुरस्कार स्वरूप धनराशि 15000.00(₹ पन्द्रह हजार मात्र), रामबेटी पत्नी धर्मपाल सिंह ग्राम सरकपुर सुभानपुर पो0 विनावर, बदायूॅ को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि 12000.00(₹ बारह हजार मात्र) एवं सुमित बाबू पुत्र श्री भोलानाथ ग्राम भैसहा ग्वालपुर, पो0 बरखेड़ा, पीलीभीत को तृतीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि 10000.00(₹ दस हजार मात्र)के साथ अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह का वितरणकिया गया।

इसे भी पढ़ें-जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में छठवीं बार भी आईजी रेंज फर्स्ट

लगभग 1.06 करोड़ की बिक्री की गयी।

प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों/मण्डलों/राज्यों के उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों का स्टाॅल लगाकर प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी एवं सर्वाधिक बिक्री करने वाले 03 उद्यमियों क्रमशः जानकी खादी सेवा संस्थान, लखीमपुर को प्रथम, कामिल पुत्र इरसाद ग्राम बड़ागाव, बागपत को द्वितीय तथा आसरा हैण्डलूम कोऑपरेटिव सोसाइटी, पथरा चन्दौली को तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह मा0 विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रदान किया गया। तत्पचात् प्रदर्शनी के कार्यो में जिन विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उन्हे भी सम्मानित किया गया। 15 दिवसीय प्रर्शनी में उद्यमियों द्वारा अपने खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार के साथ ही लगभग 1.06 करोड़ की बिक्री की गयी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment