Advertisment

अक्रियधाम के शिव अखिलेश्वर मंदिर में विशाल शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

पीलीभीत के खमड़िया पुल स्थित परम अक्रिय धाम स्थित शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। अलग अलग स्थानों से आये विद्वान आचार्यओं ने वेदमंत्रो के जाप के साथ प्राण प्रतिष्ठा का पूजन प्रारम्भ किया।

author-image
Sudhakar Shukla
Akhileshwar temple
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। पीलीभीत के खमड़िया पुल स्थित परम अक्रिय धाम स्थित शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। अलग अलग स्थानों से आये विद्वान आचार्यओं ने वेदमंत्रो के जाप के साथ प्राण प्रतिष्ठा का पूजन प्रारम्भ किया।

बरखेड़ा विधायक और महा मंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज की देखरेख में कार्यक्रम प्रारंभ

इस कार्यक्रम का आयोजन बरखेड़ा विधायक और महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रवक्तानंद के द्वारा कराया जा रहा है। महा मंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने बताया कि ये कार्यक्रम 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा की समस्त पारम्परिक प्रक्रियाओं का विधिवत पालन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर स्वामी प्रवक्तानंद काफी उत्साहित है।

इसे भी पढ़ें-MJP Rohilkhand University के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदी बेन

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पीलीभीत को मिलेगी नई पहचान

Advertisment

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रधान यजमान अमृतलाल नें बताया कि इससे पीलीभीत को एक नयी पहचान मिलेगी। उन्होंने महा मंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद को शुभकामनायें दी और कहा कि उन्हें अखिलेश्वर मांदिर की स्थापना में तन, मन और धन से हर  प्रकार का सहयोग करेंगे। सेठ अमृतलाल ने कहा कि पीलीभीत का सौभाग्य है कि यहां स्वामी प्रवक्तानंद को महामंडलेश्वर का उत्तरदायित्व मिला है। इससे पीलीभीत को विकास के साथ ही आध्यात्मिक और धर्म के क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-Bareilly : सुरक्षा व्यवस्था परखने SSP के साथ सड़क पर उतरे IG

कलश पूजन और जल अर्पण के साथ हुआ शुभ कार्यक्रम का प्रारंभ

कार्यक्रम का प्रारम्भ कलश पूजन के साथ शुरू हुआ। फिर सभी यजमान मातृ शक्ति अपने सिर पर कलश रखकर पास में नदी से पवित्र जल लेकर आए । उसके बाद कलश यात्रा निकालकर मंदिर पहुंचे। वहां पवित्र जल से भगवान शिव को जल अर्पित किया गया। बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी अमृत लाल व उनकी धर्म पत्नी मीना अग्रवाल प्रधान यजमान रहेंगे। यह मंदिर के पूजा पाठ और प्राण प्रतिष्ठा की समस्त प्रक्रियाओं में सहभागी रहेंगे। उनके अलावा 25 और सनातनियों को यजमान बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें-कुर्माचल नगर में 16 फरवरी को मनेगा Basantotsav

17 फरवरी को शोभा यात्रा व भंडारे के साथ संपन्न होगा धार्मिक अनुष्ठान

Advertisment

कार्यक्रम का समापन 17 फरवरी कों शोभा यात्रा व भंडारे के साथ समापन होगा। कार्यक्रम में अमृतलाल व उनकी पत्नी प्रधान यजमान है। साथ ही डॉ नरेन्द्र बालियान, डॉ प्रेम सागर शर्मा, हरपाल वर्मा, चंद्रपाल, अजय सिंह, अमित कुशवाहा, प्यारे लाल कश्यप, संजीव गंगवार, सचिन रस्तोगी, अजय गोयल, महेन्द्र सोनकर, दिनेश गुप्ता, तथा भगवान दास गुप्ता समेत सभी 25 यजमान ने अपनी धर्म पत्नियों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। इनके अलवा बहुत सारे सनातनी इस महाकार्य के साक्षी बने।

Advertisment
Advertisment