/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/gDKBPqRRC1G0cG7dfhzM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लॉट पर कब्जा करने वाले गिरोह के वांछित आरोपी सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सचिन लंबे समय से फरार चल रहा था और बारादरी क्षेत्र में जमीन कब्जाने की साजिश में शामिल था। इससे पहले इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों सावन कुमार जायसवाल, अमित कुमार राठौर और दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस को उम्मीद है कि सचिन की गिरफ्तारी से गिरोह के बाकी सदस्यों और अन्य धोखाधड़ी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-तार-तार रिश्ते: YouTube पर अपनी पत्नी की डाल दी उसके भाई के साथ अश्लील वीडियो, शिकायत पर मामला दर्ज
ठिकाने बदलकर बच रहा था, कुंभ मेले में खोली थी दुकान
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को सचिन गोस्वामी के पास से अलग-अलग नाम, पते और नंबर वाले कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 95 पन्नों के फर्जी बैनामे बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि सचिन गोस्वामी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। यहां तक कि उसने इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान पहचान छिपाने के लिए चाट-पकौड़ी की दुकान तक चला ली थी। पुलिस को शक है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी सचिन से मिल सकती है, जिससे कई और फर्जीवाड़ों का खुलासा संभव है।
इसे भी पढ़ें-Nath Corridor : जल्द शुरू होगा फोकस वॉल का निर्माण, शासन से 2.45 करोड़ की मिली स्वीकृति
फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला गिरोह बेनकाब
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों का बैनामा कराते थे और फिर उन पर कब्जा कर लेते थे। इस पूरे फर्जीवाड़े में सचिन गोस्वामी की अहम भूमिका थी। वह न केवल इन जमीनों की देखरेख करता था, बल्कि कब्जे की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए निर्माण कार्य में भी सहयोग करता था। इसके अलावा, वह खरीदारों को विश्वास में लेने के लिए खुद को जमीन का कानूनी मालिक बताकर सौदेबाजी करता था। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : नशे में दूल्हे ने दोस्त के गले में डाली वरमाला...दुल्हन ने एक झटके में उतारा नशा
गिरफ्तारी के बाद होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
24 फरवरी 2025 को बारादरी पुलिस ने सचिन गोस्वामी को बियावान कोठी के पास से दबोच लिया। अब उसे कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।