/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/3fmc7xFDkcHc10Tnk2Ow.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का का विषय लोकतंत्र, संविधान एवं मतदान जागरूकता रखा गया। मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के डॉ रश्मि रंजन और विशिष्ट अतिथि एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं समाजसेवी मोहित शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसे भी पढ़ें-Bareilly: मंदिर में माता-पिता पूजा करते रहे, बेटे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ रश्मि रंजन ने स्वयंसेवकों को लोकतंत्र, मतदान एवं मतदान जागरूकता के बारे में बताया। उन्होनें गणतंत्र, अनुच्छेद,अनुसूचियों और मतदान के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। मोहित शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना रूपरेखा, कार्यों एवं कर्तव्यों को परिभाषित किया। डॉ पवन कुमार सिंह ने धन्यवाद भाषण दिया। उसके बाद स्वयंसेवकों ने मतदान जागरूकता के पर विचार गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर कैंट विधायक ने नाथ नगरी मंदिरों में की परिक्रमा
प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम बना यादगार
कार्यक्रम में मंच संचालन कौशिकी एवं आकांशा ने किया। कार्यक्रम में आलोक पटेल, रजत गौतम,प्रतिमा, दीपांशु दीप ,शिवानी, अंकित कुमार,अभिषेक कुमार,श्रुति, आदर्श ,सीमा, , रजनीश,प्रतीक कुमार शर्मा,दीक्षा ,आकांक्षा ,कौशिकी, आशी ,शालिनी, सत्या उपस्थित थीं।