/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/5ZJbUJm0O4uq0K5kEDa5.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कैंट विधायक और भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बरेली नाथ नगरी के मंदिरों में जलाभिषेक किया। उन्होनें महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का विधिवत पूजन कर जन कल्याण के लिए प्रार्थना की। साथ ही क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई दी।
इसे भी पढ़ें-रेलवे ने स्कूलों में लगाई शिक्षा अदालत, छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाया... जानिए कैसे
महाशिवरात्रि पर विधायक संजीव अग्रवाल ने बांटी प्रसादी, किया जनसेवा कार्य
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विभिन्न स्थानों पर आयोजित भंडारों में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को बाबा भोलेनाथ की प्रसादी वितरित की। उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर भगवान शिव का गुणगान किया और जनसेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान विधायक ने भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इसे भी पढ़ें-पार्टी में बुलाकर युवती को पिलाई शराब, फिर की दुष्कर्म की कोशिश, टीवीएस एजेंसी के मालिक पर रिपोर्ट
महाशिवरात्रि भंडारे में विधायक संग गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर विधायक के साथ रवि अग्रवाल, डॉ सीपीएस चौहान, पंडित घनश्याम गोस्वामी, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया, डॉ त्रिलोकी सिंह, सुभाष वर्मा, सौरभ कुमार, बृजेश पाल, श्याम सिंह चौहान, अशोक ठाकुर, अमर सिंह राठौर, संजीव सिंह चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, अन्नु रवि अरोरा आदि उपस्थित थे।