Advertisment

Bareilly: मंदिर में माता-पिता पूजा करते रहे, बेटे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में माता-पिता के साथ मंदिर गए चार वर्षीय बालक को बेकाबू गति से दौड़ते ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
बच्चे की हादसे में मौत

बरेली पोस्टमार्टम् हाउस पर मौजूद मृत बालक के परिजन।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में माता-पिता के साथ मंदिर गए चार वर्षीय बालक को बेकाबू गति से दौड़ते ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को सुबह 10 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोलामानपुर निवासी मनोज अपनी पत्नी गायत्री के साथ सेंथल-जादोंपुर रोड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गए थे। उनके साथ उनका चार साल का बेटा कमल भी गया था। 


यह भी पढ़ें- Bareilly:नशे में wife को पीटकर मार डाला, पति हिरासत में, पूछताछ जारी

मनोज ने बताया कि वह और उनकी पत्नी गायत्री मंदिर में जाकर पूजा करने लगे। उनका बेटा कमल रोड किनारे खड़ा रह गया। उसी दौरान तेजी से आए ट्रैक्टर की चपेट में आकर कमल सड़क पर जा गिर। तभी उसी ट्रैक्टर का पहिया कमल के ऊपर से उतर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर चालक को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा   

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

 मनोज ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया नवीबख्श गांव का रहने वाला है। वह ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेता बजरी ढोने का काम करता है। हादसे के समय ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से बालक सड़क से दूर नहीं भाग सका।

यह भी पढ़ें-बेटा घर में अकेले होने का तनाव नही झेल पाया, मौत को गले लगाया... जानिए कैसे

मंदिर की सीढ़ियों से उतरते वक्त बच्ची के ऊपर गिरा युवक, घायल

Advertisment
हिमानी
बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती घायल हिमानी।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांतिविहार मोहल्ला निवासी साक्षी ने बताया कि महाशिवरात्री के दिन बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी दोनों बेटियों हिमानी और आरची के साथ श्मशान भूमि स्थित शिव मंदिर गई थीं। वहां मंदिर में पूजा करने के बाद वह दोनों बेटियों के साथ सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं।

तभी पीछे से आया अनजान युवक आरची के ऊपर गिर गया, जिससे वह नीचे गिरकर दब गई। इसमें आठ वर्षीय हिमानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साक्षी ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी के हल्की चोटें आई हैं बच्चियों के ऊपर गिरने वाला युवक नशे में लग रहा था।    

Advertisment
Advertisment