/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/Ceeeji8uax1tsHPAWRSL.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
ध्वजारोहण के बाद फिल्मी डांस हुआ शुरू
बरेली । रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में सीएचसी प्रभारी, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने भाग लिया। पहले ध्वजारोहण हुआ, फिर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण दिया। लेकिन इसके बाद माहौल बदल गया। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक से जवाब तलब किया है।
इसे भी पढ़ें-बहेडी कृषि गोदाम में बीज किट की कालाबाजारी
वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का हस्तक्षेप लिया और सीएचसी प्रभारी से जवाब तलब किया है।
इसे भी पढ़ें-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति नागरिकों के लिए किया जागरूक
सीएचसी प्रभारी का बयान
सीएचसी प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा,
“ध्वजारोहण के बाद वह वहां से गए थे। डांस कब हुआ और किसने किया, इसकी जानकारी नहीं है।” हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि गणतंत्र दिवस के सरकारी समारोह में इस तरह का गाना किसकी अनुमति से बजाया गया और किसने डांस किया।
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस के दिन रेलवे की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला
स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि उन्होंने सीएचसी के प्रभारी एमओआईसी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
और जांचकी जा रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसकी अनुमति से इस तरह का गाना बजाया गया औरकिसने इस पर डांस किया। सरकारी संस्थानों में इस तरह की गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जा सकती ।