/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। घरों में सास-बहू के झगड़े पहले से होते आए हैं। मगर वर्तमान माहौल में बहुएं ससुराल वालों पर भारी पड़ रही हैं। परिवार में छोटे-मोटे विवाद होने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखा दिया जाता है। मगर बरेली के पुराना शहर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 75 वर्षीय सास ने अपनी बहू पर भारी पड़ गईं। उन्होंने बहू, उसके भाई और दोस्त पर धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
बारादरी थाना क्षेत्र का मामला, ढाई साल पहले हुई थी शादी
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर मोहल्ला झंडा घेर जाफर खां निवासी आशरा बेगम ने पुलिस को बताया कि वह 75 साल की हो चुकी हैं। उनके छह बेटे में एक की मृत्यु चुकी है। एक पुत्र बरेली में ही अलग मकान में रहते हैं। आशरा के मुताबिक उनके पुत्र शबाब मियां का विवाह मुसस्बिरा निवासी पुराना शहर मोहल्ला दादूकुआं शहदाना बरेली के साथ ढाई वर्ष पूर्व हुआ था।
इसे भी पढ़ें-सिकलापुर में युवक पर जानलेवा हमला, तीन भाइयों पर एफआईआर
पति से मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप
आशरा बेगम का आरोप है कि उनकी बहू मुसब्बिरा का व्यवहार निकाह के बाद से ही घरवालों के साथ अत्याधिक खराब रहा। वह आए दिन अपने पति शबाब मियां से हाथापाई और गाली गलौज करती है। अपने भाई जमाल मियां और उसके दोस्त को बुलाकर घर में हंगामा और गाली गलौज कराती है। काफी समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई।
इसे भी पढ़ें-बरेली में आज के प्रमुख कार्यक्रम, जानिए यंग भारत पर
खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर की जान लेने की कोशिश
आशरा बेगम के मुताबिक 17 मार्च 2025 की रात करीब 12:30 बजे मुसस्बिरा ने अपने भाई जमाल और दोस्ती को घर बुलाया। आरोप है कि उनके पास नाजायज असलाह थे। जमाल और उसके दोस्त ने आशरा बेगम और उनके बेटों से गाली गलौज की और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। आरोप है कि मुसब्बिरा कई बार खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल वालों को जान से मारने की कोशिश कर चुकी है। आशरा बेगम ने जान से मारने की धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो भी पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने मुसब्बिरा, जमाल और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।