/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/ePNZabvF8Nu0dBAduIhs.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जगतपुर इलाके में नुक्कड़ नाटक के जरिये नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों बताया। इस दौरान रैली निकालकर लोगों को आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया।
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जगतपुर में शिविर लगाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनू महाजन तथा डॉ. सुरभि श्रीवास्तव के निर्देशन में शिविर का प्रारंभ योग व ध्यान के साथ हुआ। इसके बाद छात्राओं ने नशा और दहेज मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। इस दौरान स्वयंसेवकों ने जगतपुर बस्ती में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के नुकसान के बारे में समझाया।
यह भी पढ़ें- इस शहर में होली पर होता है रामलीला का मंचन, 165 साल से चली आ रही परंपरा, यूनेस्को घोषित कर चुका है विश्व धरोहर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/3tnfzXvaNRjUZ26EeK8s.jpg)
साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए
बौद्धिक सत्र में साइबर सेल इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज समाज के लोग साइबर क्राइम का शिकार बन रहे हैं और कैसे कुछ सावधानियां बरतकर इससे बच सकते हैं। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की।
यह भी पढ़ें-होली पर लालकुआं-राजकोट और अमृतसर-गोरखपुर के बीच चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें
कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गोविंद पाराशरी, सत्य प्रकाश शर्मा, मिस राखी, डॉ. रंजू राठौर, रिसर्च स्कॉलर ममता और निकिता प्रजापति समेत करीब 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य के निर्देशन में संपन्न हुआ।