Advertisment

होली पर लालकुआं-राजकोट और अमृतसर-गोरखपुर के बीच चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें

रेलवे बोर्ड यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ललाकुआं-राजकोट और अमृतसर-गोरखपुर के बीच दो जोड़ी और होली स्पेशन ट्रेनों का संचालन करेगा। बृहस्पतिवार को इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। रेलवे बोर्ड यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ललाकुआं-राजकोट और अमृतसर-गोरखपुर के बीच दो जोड़ी और होली स्पेशन ट्रेनों का संचालन करेगा। बृहस्पतिवार को इन ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई। ये दोनों स्पेशल गाड़ियां बरेली होकर गुजरेंगी। रेलवे एक सप्ताह में बरेली होते अप-डाउन मिलकर 42 होली स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर चुका है।

इसे भी पढ़ें-डेढ़ करोड़ की जमीन हड़पने के आरोप में पूर्व सांसद के भाई समेत पांच पर केस दर्ज

होली से पहले स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी मांग, बुकिंग तेजी से फुल

बरेली जंक्शन होकर पूर्वांचल के बिहार, आगरा, जयपुर, राजस्थान, अमृतसर, चंड़ीगढ़, जम्मू आदि स्थानों की नियमित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति हो चुकी है। होली विशेष ट्रेनों में भी तेजी से बुकिंग हो रही है। ट्रेनों पर बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के बीच रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है।

इसे भी पढ़ें-POCSO Act: ताउम्र जेल में रहेगा 8 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला

नौ मार्च को लालकुआं से दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी होली स्पेशल

Advertisment

रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन नंबर 05045 होली स्पेशल नौ से 27 मार्च तक प्रत्येक रविवार को लालकुआं से दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी, जो 2:21 बजे भोजीपुरा, 2:42 बजे इज्जतनगर, 2:57 बजे बरेली सिटी और 3:09 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से रवाना होने के बाद बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर जोधपुर होते अगले दिन शाम 18:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05046 राजकोट होली स्पेशल 10 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को रात 10:30 बजे राजकोट से रवाना होगी, जो अगले दिन रात में 1:49 बजे बरेली जंक्शन, 2:05 बजे बरेली सिटी और 2:25 बजे इज्ज्तनगर आएगी। अगले दिन तड़के 4.05 बजे पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें-बरातघर में आधी रात को बजा रहा था डीजे, पुलिस ने डीजे मालिक किया गिरफ्तार

गोरखपुर से शनिवार को 2:40 बजे चलेगी गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल

इसके आलावा ट्रेन नंबर 05007 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल 8 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 2:40 बजे छूटेगी। यह स्पेशल ट्रेन रात में 11:10 बजे बरेली जंक्शन आएगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन सुबह 2:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05008 अमृतसर-गोरखपुर होली स्पेशल नौ से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 11:10 चालने के बाद रात 9:42 बजे बरेली जंक्शन आएगी, जो अगले दिन सुबह आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Advertisment
Advertisment