Advertisment

श्रृद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया सतगुरु रामनाथ अरोरा जी का जन्मदिन

सतगुरु रामनाथ अरोरा की जयंती पर श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल की ओर से स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

author-image
Sudhakar Shukla
blood donation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। सतगुरु रामनाथ अरोरा की जयंती पर श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल की ओर से स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सतगुरु महाराज जी के आदर्शो, संस्कार और रक्तदान करने की प्रेरणा का श्रद्धालुओं में रक्तदान हेतु अच्छा खासा उल्लास और जोश दिखाई दिया। देर शाम तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।

इसे भी पढ़ें-बरेली के मेयर ने पद का दुरुपयोग कर इकट्ठा कर ली हजारों करोड़ की संपत्ति, जांच शुरु

100 से अधिक श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर गुरुदेव के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

व्यास पीठ के समक्ष दिव्य भक्तिरस धारा प्रवाहित की गई। इसके अविरल भंडारे का भी आयोजन  किया गया।  रक्तदान प्रातः 9 बजे से ही प्रारंभ हो गया था।  सांय 5 बजे तक चला । रक्तदान हेतु स्थानीय IMA की टीम से डॉक्टर जेपीएस सेठी,डाक्टर सपना आर्य,रवींद्र, मनोज,तृप्ति अरोड़ा,अर्चना दुआ,महेश कपूर,अशोक विरमानी,अल्पना खत्री और मनोज ने सराहनीय योगदान दिया।

Advertisment

blood donation

इसे भी पढ़ें-MJPRU राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा: कुलपति

भजन गायक जगदीश भाटिया गुलशन छाबड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

भक्ति रसधारा में  भजन गायक जगदीश भाटिया ,सचिन खत्री,देवेंद्र दुआ,योगेश अरोड़ा,एकता अरोड़ा, आदित्य साहनी,संगीता कपूर,सोनिया गुलाटी,सचिन सचदेव,किशन कपूर,जसिका,दीप्ति चावला,कोमल सिधवानी ने भाव पूर्ण गुरु भजनों की गंगा प्रवाहित की। कार्यक्रम में श्रद्धेय सतगुरु देव के  प्रवचनों को साध संगत ने तन्मयता से श्रवण किया । कार्यक्रम में संजीव सोई, प्रेम भाटिया, राजीव साहनी(बंटू),विनीत अरोड़ा,संजय ढंग,गौतम,अभिषेक चावला,गुलशन छाबड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisment
Advertisment