/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/k9VgWkhnfDAJvV72aOdo.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के 50 वें स्थापना दिवस समारोह के पांचवे दिन गोल्डन जुबली दौड़ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता मे दौड़ का शुभारंभ शंखनाद, एवं वैदिक मंत्रोच्चार होने के बाद हरि झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ के सभी प्रतिभागी विश्विद्यालय से सैटेलाइट बस अड्डे तक और सैटेलाइट बस अड्डे से विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहुंचे, अतिथियों द्वारा गुब्बारा उड़कर विश्वविद्यालय को इसी प्रकार नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इसे भी पढ़ें-गगन गुटखा एजेंसी मालिक से पूछताछ करके वापस लौटी Income Tax की टीम
महापौर ने भी उड़ाए गुब्बारे, छात्र जीवन का स्मरण साझा किया
प्रोफेसर एस.एस. बेदी क्रीड़ा सचिव ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे बताया कि विश्वविद्यालय न केवल यूजीसी में A++ रैंक बनाई है बल्कि ऐन.आई.आर.एफ. मै भी अच्छी रैंक हासिल की है। डॉ हरि सिंह ढिल्लो सदस्य विधानपरिषद ने बताया कि वे भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छू रहा। बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने बताया कि मैं भी इसी विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूं। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्याल अगले डायमंड जुबली तक न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।
इसे भी पढ़ें-बीइंग स्पिरिचुअल परिवार ने लगाई Mahakumbh में आस्था की डुबकी
50 वे स्थापना दिवस समारोह के पांचवें दिन रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गोल्डन जुबली दौड़
रमित शर्मा एडीजी जोन पुलिस ने भी बच्चों को यह कहकर उत्साहित किया कि एक पुलिसर ऑफिसर के नाते मैं यही बोलूंगा कि सभी छात्र छात्राएं अपनी फिटनेस पर इसी तरह से ध्यान देते रहे।
इसे भी पढ़ें-पीएचसी में दवा देने के बहाने लड़की से छेड़छाड़, FIR दर्ज, जानिए किस थाने का है मामला
उपस्थित रहे कई लोग
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह, डॉ हरि सिंह ढिल्लो, सदस्य विधानसभा, डॉ उमेश गौतम मेयर बरेली रमित शर्मा जी एडीजी पुलिस, प्रोफेसर एस.एस. बेदी जी क्रीड़ा सचिव, विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार, उपकुलसचिव सुनीता यादव एवं ममता सिंह, वित्त अधिकारी विनोद कुमार, प्रोफेसर ए.के. सिंह , प्रोफेसर पी.बी. सिंह , प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, डॉ अजीत सिंह , डॉ नीरज कुमार, डॉ विजय सिन्हाल, डॉ अतुल कटियार, डॉ डी.डी. शर्मा, डॉ जे एन मौर्य, डॉ अजय यादव, डॉ अनीता त्यागी, डॉ प्रेमपाल सिंह, डॉ इरम नईम, डॉ इंदरप्रीत कौर, तपन कुमार, सुधांशु शर्मा एवं अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र /छात्रा उपस्थित थे।