Advertisment

गांव Kulcha Khurd में भक्तों ने कराया देवी मां का भंडारा

मांग की पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने देवी मां का विशाल भंडारा ग्राम पंचायत के मंदिर पर कराया। इसमें आसपास गांव के बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में देर शाम तक भजन कीर्तन भी हुए।

author-image
Sudhakar Shukla
bhandara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मीरगंज/ बरेली l मांग की पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने देवी मां का विशाल भंडारा ग्राम पंचायत के मंदिर पर कराया। इसमें आसपास गांव के बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में देर शाम तक भजन कीर्तन भी हुए।

इसे भी पढ़ें-Marwari Yuva Manch 19 फरवरी को कराएगा कन्याओं का सामूहिक विवाह

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर ग्रहण किया प्रसाद

ग्राम पंचायत Kulcha Khurd के देव स्थल पर देवी मां का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे मे आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुजनो प्रसाद पाया। देव स्थल के पुजारी लाला राम ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाला यह 18 वां भंडारा है। इससे पूर्व रामायण पाठ का आयोजन किया गया था।

इसे भी पढ़ें-Sant Ravidas Jayanti पर बोले सपा नेता- भाजपा राज में फिर पैर पसार रहीं सामाजिक कुरीतियां

Advertisment

सड़कों पर रंग-बिरंगे रंगों से रंगोलिया सजाई।

पुजारी ने बताया कि भंडारे के साथ भजन कीर्तन की भी महफिल सजी। जिसमें बड़ी दूर दराज से आए हुए कलाकारों ने सुंदर भजन गाकर समा बांध दिया । ग्रामीण युवाओं ने इस कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए गांव को आने जाने वाली सड़कों पर रंग-बिरंगे रंगों से रंगोलिया सजाई । इतना ही नहीं गांव के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वारा बनाए गए। भोजन प्रसाद तैयार करने के लिए गांव के मेहनती युवाओं ने बखूबी अपना योगदान दिया। कुल मिलाकर सद्भावना पर आधारित इस भंडारे में पहुंचने वाले श्रद्धालुजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Advertisment
Advertisment