/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/iWvlZ6JXW3IYmhIsD4L6.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नाथ नगरी शाखा, बरेली कन्याओं का सामूहिक विवाह 19 फरवरी को श्री हरि मंदिर बरात घर, मॉडल टाउन, बरेली में कराएगी। यह जानकारी संथाअध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने श्री श्याम मंदिर, नईबस्ती,में एक प्रेससवार्ता में दी।
इसे भी पढ़ें-Sant Ravidas Jayanti पर बोले सपा नेता- भाजपा राज में फिर पैर पसार रहीं सामाजिक कुरीतियां
सात हिन्दू परिवारों का विवाह करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह आयोजन में सात हिन्दू परिवारों की भाग्यशाली कन्यों का विवाह उनके परिवार द्वारा चुने गए वर के साथ करवाया जाएगा। मंच द्वारा इन भाग्यशाली जोड़ों के विवाह हिन्दू रीति रिवाज़ो के साथ करवाया जाएगा । कन्या विवाह का सम्पूर्ण कार्यक्रम मंच द्वारा मंच के सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें बारात व्यवस्था, जयमाल, फेरे, आवश्यक उपहार, जलपान और भोजन आदि की व्यवस्था की जायेगी।
इसे भी पढ़ें-त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में Deendayal Upadhyay की पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9:30 बजे से होगा।
अयोजन में मेयर उमेश गौतम, बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एसपी सिटी मानुष पारीख, पीलीभीत नगर पालिका चेयरमैन आस्था अग्रवाल एवम शहर के सम्मानित सामाजिक संगठनो एवं समाज सेवा में अग्रणी गणमान्य व्यक्तिओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9:30 बजे से होगा। सायं 4:00 बजे तक कन्याओं की विदाई पर संपन्न होगा। मंच नियमित रूप से सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों यथा रक्तदान, पौधरोपण, जल सेवा, दिवाली पर निर्धन बच्चों को मिठाई, गरम वस्त्र, पटाखों के वितरण, आदि कार्यों में वर्ष भर संलग्न रहता है।
इसे भी पढ़ें-IGRS पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय के अंदर हो : DM
मौजूद रहे कई लोग
प्रेस वार्ता में मंच के अध्यक्ष अभिषेक भरद्वाज, प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रांतीय संयोजक गौरव जैन, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी गगन काबरा, आयुष मित्तल, यश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राहुल जालान, सुमित जालान, उत्सव मित्तल,चाँद परिहार, पंकज सोनी उपस्थित थे।