Advertisment

Krishna and Balram की झांकी देखकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्कॉन मंदिर की ओर से कृष्ण और बलराम की शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर सवार योगीराज कृष्ण और बलराम की आकर्षक वेस्टन से सजी झांकी देखकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए।

author-image
Sudhakar Shukla
Krishna and Balram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्कॉन मंदिर की ओर से कृष्ण और बलराम की शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर सवार योगीराज कृष्ण और बलराम की आकर्षक वेस्टन से सजी झांकी देखकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण और बलराम की झांकियां पर पुष्पों से वर्षा की गई महिलाओं ने उनकी आरती उतारी।

इसे भी पढ़ें-मेगा ड्रीम होम में 51 महादानियों ने किया रक्तदान

आनंद आश्रम से हुआ भव्य आगाज

आनंद आश्रम से श्री कृष्ण और बलराम की  शोभायात्रा प्रारंभ हुई।पहले इस्काॅन  मंदिर के पुजारी एवं कैंट विधायक और भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सम्मिलित होकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के पैरों के नीचे की जमीन खिसकी: Dharampal

श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा का भव्य समापन

श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा शहर के प्रमुख रास्तों से होती हुई झूलेलाल द्वार पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में हरेराम, रामराम, राम राम , हरे हरे हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, हरे हरे का जयघोष गूंजता नज़र आया। बाल कलाकार आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे।

शोभायात्रा में जन प्रतिनिधि महानगर के प्रमुख जन तथा श्रदालु भक्त उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment