Advertisment

Shiv Charan Kashyap : पीडीए पर चर्चा से दलित पिछड़े और अल्पसंख्यको का मनोवल बढ़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पंचायत का आयोजन प्रदेश भर में चलाय है। पीडीए पंचायत में महापुरुषों के जीवन व समाजवादी पार्टी की जन नीतियों के बारे में चर्चा की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
PDA Panchayat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पंचायत का आयोजन  प्रदेश भर में चलाय  है। पीडीए पंचायत में महापुरुषों के जीवन व समाजवादी पार्टी की जन नीतियों के बारे में चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें-Weather Update : कैसा रहेगा आज बरेली का मौसम

ग्राम राजपुर कलां बाजार में समाजवादी पार्टी की बैठक आयोजित

मंगलवार को ग्राम राजपुर कलाँ बाजार(126 आँवला विधानसभा,क्षेत्र) में पार्टी  जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भारत में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए पर चर्चा के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलवा कर  दलित पिछड़े, अल्पसंख्यको का मनोवल बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ें-GOOD MORNING BAREILLY: जानते हैं आज अपने बरेली में क्या खास होने वाला है ?

समाजवादी पार्टी की नीतियों से जनता प्रभावित

सांसद आँवला नीरज मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों आदिवासी, आदी आबादी और अगड़ों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहें हैं। अमित राज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जननीतियों से प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव में जनता ने 37 सीट जिताकर संसद में भेजने का कार्य किया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri : जय जय भोले भंडारी... तेरी महिमा है न्यारी...

कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पंडित आरके शर्मा पूर्व विधायक, शुभलेश यादव, रवींद्र सिंह, डॉ जीराज सिंह, विधान सभा अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, जि.प. राजवीर सिंह, चमन सिंह, इंद्रपाल सागर, यशपाल सिंह, बीडी वर्मा, ठाकुर राकेश प्रताप सिंह, लक्ष्मण लोधी, बिजेंद्र सिंह, ओमपाल पाल, रामाधीन सागर, कश्मीरी सिंह, इरशाद, शब्बीर हाफिज, भारती चौहान, स्मिता यादव, सियाराम पाल, डालचंद राणा, ग्राम लोहारी से जयराम कश्यप, ओमवीर कश्यप , प्रेमपाल कश्यप, रामरतन कश्यप, पोशाखी कश्यप ग्राम फुलासी से नेकपाल कश्यप, ओमपाल कश्यप, राकेश कश्यप, धर्मपाल कश्यप परमाल सिंह एवं सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इंजी. सतेंद्र सिंह यादव ने किया।

Advertisment
Advertisment