Advertisment

filariasis की दवा वितरण के लिए पीएचसी कांधरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष ने काटा फीता

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्यारा के अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काधरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फाइलेरिया कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों को एमडीए अभियान का फीता काट कर शुभारंभ किया।

author-image
Sudhakar Shukla
filariasis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

फरीदपुर (बरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्यारा के अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काधरपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फाइलेरिया कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों को एमडीए अभियान का फीता काट कर शुभारंभ किया। इनको फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मनोज कुमार ने बच्चों की लंबाई नापकर दवा की खुराक तय की।

इसे भी पढ़ें-मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट ने मनाया सामाजिक न्याय दिवस

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों की महत्वपूर्ण सहभागिता

Advertisment

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, सुनील कश्यप, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संक्रामक रोग डॉक्टर प्रशांत रंजन, जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर सत्येंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्यारा डॉक्टर सौरभ सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उदित यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश दीक्षित, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मनोज कुमार तथा कांधरपुर क्षेत्र की सभी एएनएम और आशा उपस्थित रहीं।

इसे भी पढ़ें-अगर रोटावेटर पर सब्सिडी लेनी है तो ₹5000 रुपए लाइए, वीडियो वायरल

हाथी पांव रोग पर जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता और बचाव पर जोर

Advertisment

एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने हाथी पांव को लेकर कहा कि यह मच्छर के काटने से फैलने वाले परजीवी की वजह से होता है। यह एक संक्रामक रोग है। उन्होंने जागरूकता पैदा करते हुए फाइलेरिया के लक्षण और बचाव पर कहा कि आसपास स्वच्छता बनाए रखें।

Advertisment
Advertisment