/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/NzwC25sIGkzDHl78yPd2.jpg)
SORUCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। यदि आपके यहां कोई समारोह है तो डीजे और लाउडस्पीकर बजाने के लिए निर्धारित समय और उसकी ध्वनि का विशेष ध्यान रखें। वरना आप कानूनी झंझट में फंस सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइंस का सामने आया है। जहां एक घर में शादी समारोह से पहले आधी रात को तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने डीजे को कब्जे में लेने के साथ उसके मालिक और नौकर को गिरफ्तार कर लिया। चौकी चौराहा इंचार्ज की ओर से गृहस्वामी, डीजे संचालक और उसके नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कया गया है।
सिविल लाइन में रात सवा बजे बज जा रहा था डीजे
चौकी चौराहा प्रभारी के अनुसार मंगलवार 4 मार्च की रात सवा बजे वह इलाके में गश्त कर रहे थे। सिविल लाइंस में सिद्धिविनायक अस्पताल के पास पहुंचने पर उन्हें एक घर के अंदर डीजे बजने की आवाज सुनाई दी। वह मौके पर गए तो पता चला कि 113 सिविल लाइन में रहने वाले अनमोल खुराना के घर में शादी समारोह से पूर्व आयोजन चल रहा है। उन्हीं के यहां डीजे बज रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद कर्मचारी कैंट थाना क्षेत्र के गांव भरतौल निवासी अभिषेक वर्मा से कहकर डीजे बंद करा दिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज वहां से चले गए।
इसे भी पढ़ें-भाकियू टिकैत ने मुख्यमंत्री से की छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने की मांग
डीजे बंद करने के बजाय पुलिस से भिड़ गया संचालक
इसके बाद रात में करीब दौ बजे पुलिस को दोबारा तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस दौबारा मौके पर गई तो डीजे बजता मिला। चेक करने पर पता चला कि डीजे की आवाज 100 डेसीबिल थी। पुलिस ने वहां मौजूद डीजे मालिक गांव भरतौल निवासी अजय सिंह से अनुमित दिखाने को कहा। मगर वह अनुमति दिखाने के बजाय पुलिस से भिड़ गया। इससे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इसे भी पढ़ें-बवाल के बाद मेडिकल छात्रों में दहशत, कमरे खाली कर इधर-उधर ली शरण
मकान मालिक फरार, डीजे संचालक और नौकर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक भीड़ का फायदा उठाकर कार्यक्रम आयोजक अनमोल खुराना मौके से फरार हो गया। डीजे संचालक अजय सिंह और उसके कर्मचारी अभिषेक वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डीजे भी कब्जे में ले लिया। चौकी चौराहा इंचार्ज वीरभद्र की ओर से मकान मालिक अनमोल खुराना, डीजे संचालक अजय सिंह और उसके कर्मचारी अभिषेक वर्मा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें-ADG: आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को जेल भेजें, डिजिटल वॉलंटिअर्स का सहयोग लें
बोर्ड परीक्षाएं चलने से पुलिस-प्रशासन सख्त
इन दिनों सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। देर रात तक और तेज आवाज में डीजे बजने से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में बाधा उत्पन्न होती। इसको देखते हुए शासन-प्रशासन ने डीजे और लाउडस्पीकर बजाने का समय और आवाज निर्धारित कर दी है। इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।