/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/GdKPVaO2GQC8EeYn3Nol.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने रमजान, होली और ईद के मद्देनजर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और डिजिटल वॉलंटिअर्स का कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग लेने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें-चाकू से हमले में घायल मढ़ीनाथ के युवक की लखनऊ में मौत
त्योहारी सीजन में सोशल मीडिया पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
एडीजी रमित शर्मा ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कहा कि रमजान, होली, ईद-उल-फितर और चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर 24X7 सतत गहन निगरानी रखी जाये। किसी असामाजिक तत्व के आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट आदि प्रसारित करने पर जिम्मेदार अधिकारी तत्काल उस भ्रामक पोस्ट का खंडन करें। साथ ही अराजकतत्व को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करें।
इसे भी पढ़ें-Weather Update : जानिए कैसा रहेगा बरेली का मौसम
अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सोशल मीडिया नीति
एडीजी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिस कर्मी सोशल मीडिया पॉलिसी का अनुपालन करें। त्योहारों के दृष्टिगत परिक्षेत्र और जनपदों के सोशल मीडिया सेल में तत्काल निर्धारित मानक के अनुरूप पुलिस कर्मियों की नियुक्ति कर संसाधन जुटाए जाएं। मीडिया कर्मियों को उचित सम्मान देने के साथ ही उनसे निरन्तर संवाद और समन्वय स्थापित करें। कोई घटना घटित होने पर बेसिक डिटेल मीडिया को तुरंत दी जाए, जिससे अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके।
इसे भी पढ़ें-Ahsan Mian: तकवा और परहेजगारी की मिसाल थीं सययदा फातिमा जहरा
अच्छी छवि वाले लोगों को डिजिटल वॉलंटिअर्स बनाएं
एडीजी ने कहा कि जिस प्रकार कानून व्यवस्था बनाने में शान्ति समिति के सदस्य मददगार होते हैं, उसी तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले डिजिटल वॉलंटिअर्स भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डिजिटल वॉलंटिअर्स कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2015 में मेरठ परिक्षेत्र से की गयी थी। वर्तमान में बरेली जोन में 82,332 लोग, जो माइक्रो सोशल मीडिया इनफ्लूएन्सर्स या उससे ऊपर के सोशल मीडिया इनफ्लूएन्सर्स हैं। सभी जनपदों में समस्त थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर सक्रिय अच्छी छवि वाले व्यक्तियों को डिजिटल वॉलंटिअर्स के रूप में स्थानीय पुलिस के सहयोग में जोड़कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में उनका सहयोग प्राप्त करें।