Advertisment

जिला पूर्ति कार्यालय में आदेश की अनदेखी और सफाई व्यवस्था चौपट देख नाराज हुए डीएम

डीएम ने जिला पूर्ति कार्यालय सीतापुर आई हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे मगर उनके निर्देशों का पालन नहीं किया गया। शुक्रवार को जब डीएम रविंद्र कुमार जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे

author-image
Sudhakar Shukla
DM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। डीएम ने जिला पूर्ति कार्यालय सीतापुर आई हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे मगर उनके निर्देशों का पालन नहीं किया गया। शुक्रवार को जब डीएम रविंद्र कुमार जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो आदेश का पालन न होने और कार्यालय में सफाई व्यवस्था बदहाल देख नाराजगी जताई। साथ ही एक सप्ताह के अंदर कार्यालय शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें-जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, संघर्ष करके ही की जा सकती है हासिल

dm

नहीं हुआ अनुपालन आदेश

डीएम ने कुछ समय पहले भी जिला पूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और कार्यालय किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सीतापुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन और जिला पूर्ति अधिकारी के बीच वार्ता करवाकर कार्यालय के लिए स्थान चिह्नित कराया था।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-ऋषि कुमार च्यवन ने डॉ.अमिता दुबे को भेंट किया काव्य संग्रह 'दीप चाहत के'

एक सप्ताह में शिफ्ट करने के निर्देश

डीएम ने कार्यालय के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी करा दी थी लेकिन इसके बाद भी कार्यालय स्थानांतरित नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जिला पूर्ति अधिकारी को एक सप्ताह में कार्यालय सीतापुर आई हॉस्पिटल में स्थानांतरित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह समेत समस्त कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment