/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/W5RrpVCoXuafMIsMDibO.jpg)
बरेली। डोहरा रोड स्थित जीआरएम स्कूल में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, मैनेजर पारुल अग्रवाल, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
विद्यार्थियों को किया संबोधित
प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा और जीवन में सफल होने का कोई संक्षिप्त रास्ता नहीं होता, संघर्ष करते हुए, समाज के प्रति ईमानदार रहते हुए ही सफल हुआ जा सकता है। सभी अच्छे से पढ़ाई करें, जिससे अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सफल डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, अभिनेता आदि तो बने ही, किंतु अच्छे नागरिक भी बने। जिससे समाज का हित हो और अभिभावक, शिक्षक, स्कूल व देश का नाम ऊंचा और प्रतिष्ठित हो।
इसे भी पढ़ें-ऋषि कुमार च्यवन ने डॉ.अमिता दुबे को भेंट किया काव्य संग्रह 'दीप चाहत के'
शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन ने उज्जव भविष्य की दीं शुभकामनाएं
निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने छात्रों को परिश्रम करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने हम सब आपस में भावनात्मक रूप से जुड़े रहे। आपकी सफलता आपके हाथों में है। आप परिश्रम करें, जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। आप आने वाले छात्रों के आदर्श बन सकें और वे आपका अनुसरण कर सकें।
इसे भी पढ़ें-कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया बसंतोत्सव, हवन-पूजन के बाद कराया भंडारा
जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई
इससे पहले जूनियर्स ने सीनियर्स का सम्मान और अभिनंदन करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अजिष्थ और ओम सोनी ने ‘यारो दोस्ती बड़े काम की चीज़ है… गीत गाकर सीनियर्स को विदाई दी। वाद्ययंत्र, पंजाबी नृत्य, धार्मिक नृत्य आदि सभी कार्यक्रम रोचक व उल्लासपूर्ण रहे।
इसे भी पढ़ें-पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए, एक का हाफ इनकाउंटर, तीन चकमा देकर भागे
हेड ब्वाय व हेड गर्ल मयूरी मिलन ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में केशव भाटिया व नियति के रोचक और अनोखे अनुभवों को सुनकर उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो उठे। प्रियल गौतम व सिद्धि भदौरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। हेड ब्वाय आदित्य कुमार व हेड गर्ल मयूरी मिलन ने अपने अनुभव साझा किए।
अंत में प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने सीनियर्स का अभिनंदन करते हुए स्मृति-चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन सुहानी व सुमन मेहर ने किया।