/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/NwjRLTlLL1Qm56sThthv.jpg)
बरेली। दिल्ली में आयोजित पुस्तक मेले में वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ की संपादक एवं साहित्यकार डॉ. अमिता दुबे को अपना काव्य संग्रह 'दीप चाहत के' भेंट किया। यह काव्य संग्रह निखिल प्रकाशन आगरा से प्रकाशित हुआ है।
इसे भी पढ़ें-कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया बसंतोत्सव, हवन-पूजन के बाद कराया भंडारा
'अप्रतिम देशभक्त कर्नल पतंजलि शर्मा' भी उन्हें भेंट की।
प्रकाशन के डायरेक्टर एमएम शर्मा को उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय कर्नल पतंजलि शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखित पुस्तक 'अप्रतिम देशभक्त कर्नल पतंजलि शर्मा' भी उन्हें भेंट की।
इसे भी पढ़ें-पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए, एक का हाफ इनकाउंटर, तीन चकमा देकर भागे
अमिमा दुबे की पुत्री थीं उपस्थित।
इस अवसर पर डॉक्टर अमिमा दुबे की पुत्री भी वहां पर उपस्थित थीं, जो एमिटी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थापित हैं। डॉक्टर अमिता दुबे से इनकी भेंट बरेली की प्रख्यात साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष प्रिय के निमंत्रण पर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व में हुई थी।