/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/zvQt8HfVPS5WayW2X9uF.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। डीएम के आने के सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में खलबली मच गई। डीएम सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनसे जिला अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही इलाज के बारे में पूछा।
इसे भी पढ़ें-डीएम साहब, क्या किसानों की बदहाली इसी तरह से होगी, जनता दर्शन में बोला किसान
तीमारदारों से पूछा- सरकार से मिलने वाला पैसा मिल रहा है या नहीं
डीएम इमरजेंसी से निकलने के बाद पोषण एवं पुनर्वास केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने कुपोषित बच्चों के बारे में स्टाफ से पूछा और तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने पूछा- क्या सरकार से मिलने वाली सहायता उनके खाते में पहुंच रही है या नहीं। यहां से डीएम ओपीडी पहुंचे और फिर दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। कौन-कौन सी दवाएं मरीज को दी जा रही हैं, इसके बारे में भी जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें-प्रमुख सचिव और डीएम-एसएसपी की मौजूदगी में 578 आबकारी दुकानों का आवंटन
टीबी वार्ड में रंगरोगन कराए वॉल पेंटिंग कराने के दिए निर्देश
जिला अस्पताल के बाद डीएम जिला महिला अस्पताल में स्थित टीबी वार्ड पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से बात की और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि टीबी वार्ड में सफेद चूने से पुताई कराई जाए और टीबी के प्रति जागरूकता संबंधी पेंटिंग कराई जाए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का करें निस्तारण : डीएम
दो वेंटीलेटर मिले खराब, सीएमओ को ठीक कराने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम को अस्पताल में दो वेंटीलेटर खराब मिले, इस पर डीएम ने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को इन्हें जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएस डॉ. समेत अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।