Advertisment

सड़क पर खड़े होकर न करें बात, वरना मोबाइल से धो बैठेंगे हाथ

अगर आप भी सड़क पर खड़े होकर या चलते फिरते मोबाइल पर बात करते हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि शहर में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो लोगों के बात करते समय अचानक आकर मोबाइल लूट ले जाता है।

author-image
Sanjay Shrivastav
baradari thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। अगर आप भी सड़क पर खड़े होकर या चलते फिरते मोबाइल पर बात करते हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि शहर में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो लोगों के बात करते समय अचानक आकर मोबाइल लूट ले जाता है। ताजा मामला बारादरी थाना क्षेत्र में ईसाइयों की पुलिया के पास का है। जहां बाइक पर आए दो लुटेरे एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवक ने दौड़कर लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में नाकाम रहा। पीड़ित ने थाना बारादरी में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें-बरेली के आंवला में मेडिकल स्टोर मालिक पर एसिट अटैक

सफेद रंग की बाइक पर आए थे लुटेरे

यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जाती है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली निवासी धर्मपाल पुत्र सुंदरलाल बारादरी इलाके में ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित 300 बेड अस्पताल गए थे। जहां वह रोड किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे। उसी दौरान सफेद रंग की बाइक पर दो युवक आए। नजदीक पहुंचने पर पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर धर्मपाल के हाथ से मोबाइल छीन लिया और दूसरे ने बाइक दौड़ा दी।

इसे भी पढ़ें-केपीआरसी इंटर कॉलेज : बर्खास्त प्रधानाचार्य ने लौटाईं चाबियां, एक महीने बाद खुले प्रिंसिपल कक्ष के ताले

पीछा करने पर हाथ नहीं आए बाइक सवार

मोबाइल छीनने के बाद भाग रहे लुटेरों को देख धर्मपाल ने दौड़ते हुए कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद रहगीरों की मदद से घटना की सूचना बारादरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लुटेरों को तलाशती रही। धर्मपाल ने बताया कि घटना के बाद से उनका मोबाइल लगातार बंद जा रहा है।

Advertisment
Advertisment