Advertisment

इंडोनेशिया में सराहे गए डॉ. छवि शर्मा के शोधपत्र

इंडोनेशिया के बाली में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. छवि शर्मा ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। विशेषज्ञों ने उनके शोधपत्र को सराहे हुए एक सत्र की अध्यक्षता करने का मौका दिया।

author-image
KP Singh
छवि शर्मा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बाली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की डॉ. छवि शर्मा ने विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है। इंडोनेशिया में आयोजित सम्मेलन में विशेषज्ञों ने उनके शोध पत्र को काफी सराहा, इसी के चलते उन्हें सम्मेलन के एक सत्र की अध्यक्षता करने का मौका भी दिया।

यह भी पढ़ें- FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

इंडोनेशिया के बाली में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. छवि शर्मा ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। डॉ. छवि शर्मा ने सस्टेनेबल कनेक्टिविटी विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया, जिसे सम्मेलन में विशेषज्ञों ने काफी सराहा। इस सम्मेलन में जापान, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया सहित कई देशों के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- फर्जी तरीके से 3 करोड़ का लोन लेने और ठगी के आरोप में शिक्षिका गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Advertisment

उनकी गहन विषय विशेषज्ञता और प्रभावशाली प्रस्तुति को देखते हुए, सम्मेलन समिति ने उन्हें एक सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर भी प्रदान किया, जो उनके शोध और अकादमिक योगदान की महत्वपूर्ण पहचान है।

कुलपति को दिया उपलब्धि का श्रेय

डॉ. छवि शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो. केपी सिंह को दिया, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उन्हें इस स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी स्टेकहोल्डर्स का धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह संभव हो सका। उनकी इस सफलता ने भारत और रुहेलखंड विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है।

Advertisment
Advertisment