Advertisment

फर्जी तरीके से 3 करोड़ का लोन लेने और ठगी के आरोप में शिक्षिका गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली के एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदा वर्मा फर्जी तरीके से तीन करोड़ का लोन लेने और नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में बुरी तरह फंस गई हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
MB inter college
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदा वर्मा फर्जी तरीके से तीन करोड़ का लोन लेने और नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में बुरी तरह फंस गई हैं। बुधवार पांच मार्च को थाना प्रेमनगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वंदना वर्मा पर दो अलग-अलग पैन नंबर और फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीन करोड़ से अधिक का लोन लेने और नकली नियुक्ति पत्र देकर युवाओं से लाखों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने पूछताछ के बाद वंदना वर्मा को अदालत के सामने पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-DRM: होली पर बेवजह ट्रेनों का प्लेटफार्म नहीं बदलें

लंबे समय से शिकायत कर रहे थे पीड़ित लोग

Advertisment

जांच के दौरान पता चला कि वंदना वर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों से करोड़ों रुपये निकाल लिए थे। इस रकम से शहर की पॉश कॉलोनी डीडीपुरम में शानदार बंगला बनवाया, लग्जरी गाड़ियां खरीदीं और विदेशों में भ्रमण किया। केवल यही नहीं वंदना वर्मा ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवाओं से मोठी रकम ऐंठी थी। ठगी के शिकार लोग लंबे समय से उसके खिलाफ शिकायत कर रहे थे। मगर पुलिस-प्रशासन तब हरकत में आया जब मामला डीएम के पास पहुंचा।

इसे भी पढ़ें-दो लाख फूलों से महकेगी रामायण वाटिका, 7 से 9 मार्च तक लगेंगी पुष्प प्रदर्शनी, राम वन गमन की दिखेगी झलक

पड़ोसी की शिकायत पर सामने आया फर्जीवाड़ा

Advertisment

वंदना वर्मा मूलरूप से बदायूं की रहने वाली हैं। उनके इस घोटाले का खुलासा बदायूं में रहने वाले उनके पड़ोसी अमित कुमार ने किया। करीब एक साल पहले अमित ने वंदना के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करना शुरू की थी। उन्होंने पहले इसकी शिकायत विद्यालय प्रशासन से की, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी और डीआईओएस से शिकायतें की गईं। डीएम के निर्देश पर वंदना वर्मा के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्च कुसमुलता ने मामले की जांच की। उनकी जांच में वंदना वर्मा के धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ियों में लिप्त होने की पुष्टि हुई। इसके बाद वंदना वर्मा को कॉलेज प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और योगीराज कृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी पर झूमे दर्शक

विभाग से अनुमति लिए बगैर की विदेश यात्रा

Advertisment

जांच के दौरान पाया गया कि वंदना वर्मा ने शिक्षा विभाग से अनुमित लिए बगैर कई बार विदेश यात्रा पर गई थीं। इससे उन पर और भी सवाल खड़े हो गए। पुलिस वंदना वर्मा से जुड़े लोगों के बारे में भी छानबीन कर रही है।

Advertisment
Advertisment