/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/6EZlGnnaWEGliuJ584Qj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ यश पाल सिंह मलिक को नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (NAAS) मान्यता पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया गया है। डॉ मलिक वर्तमान में आईवीआरआई मुक्तेश्वर परिसर में संयुक्त निदेशक का कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Nagar Nigam Bareilly : सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल करने में फंसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जांच शुरू
डॉ. मलिक को एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस 2025 में NAAS सम्मान
डॉ मलिक को यह सम्मान 17वें एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस 2025 में नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (NAAS) मान्यता पुरस्कार 2023-24 से पशु विज्ञान (Animal Science)के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव डॉ. हिमांशु पाठक तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.एस. चौहान दिया गया।
इसे भी पढ़ें-गोवंश को छुट्टा न छोड़ें पशुपालक, आंवला में पशुधन मंत्री की ग्रामीणों से अपील
डॉ. मलिक ने जताया आभार, पशु विज्ञान अनुसंधान में नवाचार पर दिया जोर
इस अवसर पर डॉ मलिक ने कहा कि नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (NAAS) द्वारा यह मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसे मैं सदा संजोकर रखूंगा। मैं NAAS को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ, साथ ही अपने मार्गदर्शकों, सहयोगियों और उन सभी को, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया। यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पशु विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर अनुसंधान, नवाचार और प्रगति की आवश्यकता का भी प्रतीक है।