Advertisment

खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर ड्राइवर ने ली पांच हजार रुपये रिश्वत, रंगेहाथ गिरफ्तार

बरेली में खंड शिक्षा अधिकारी का ड्राइवर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की।

author-image
Sudhakar Shukla
bribe
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली में खंड शिक्षा अधिकारी का ड्राइवर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को यह कार्रवाई की। आरोपी ने अधिकारी के कहने पर रिश्वत ली थी।

इसे भी पढ़ें-गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन

रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन: बीईओ का ड्राइवर रंगेहाथ गिरफ्तार

बरेली के बिथरी चैनपुर विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अवनीश प्रताप के कहने पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते उनके ड्राइवर वीरपाल को एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम उसे कोतवाली लेकर आई। जहां टीम ने बीईओ अवनीश प्रताप सिंह व वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-भव्य कलश यात्रा के साथ त्रिवती नाथ मंदिर मे भागवत कथा प्रारंभ

Advertisment

प्रधानाध्यापक की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

आरोपी वीरपाल क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ज्योति जागीर गांव का निवासी है। कैंट थाने के मोहनपुर गांव स्थित पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इलियास ने शिकायत दर्ज की थी कि बीईओ ने उनसे माह अप्रैल व मई का रुका वेतन निकलवाने के बदले पांच हजार रुपये मांगे थे। अधिकारी के कहने पर उनके कार्यालय के बाहर वीरपाल यह रकम लेने आया था, जो गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment
Advertisment