/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/jxmEfvGqtRGBxKkCiFXT.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पत्नी समेत अजमेर शरीफ जा रहे गोरखपुर निवासी एक बुजुर्ग बरेली जंक्शन पर चलती ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के धसखा निवासी 60 वर्षीय शब्बीर अहमद पत्नी शाहजहां बेगम और रिश्तेदार जीना समेत पांच लोगों के साथ ट्रेन से अजमेर शरीफ जा रहे थे। वह सोमवार शाम गोरखपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। रातभर सफर करने के बाद मंगलवार सुबह ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। बरेली जंक्शन पर वह ट्रेन से उतरे थे। वापस ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरकर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में दो कव्वालों की मौत, छह गंभीर
बोतल में पानी भरने को ट्रेन से उतरे थे बुजुर्ग
मंगलवार सुबह ट्रेन बरेली जंक्शन पर रुकी तो शब्बीर पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे और वहां लगी टंकी से बोतल में पानी भर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन जाने लगी। ट्रेन जाते देख शब्बीर पानी की बोतल लेकर दौड़े और चलती ट्रेन पर चढ़ने लगे। तभी उनका पैर फिसल गया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरे और घायल हो गए। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह उठाया और घटना की जानकारी जीआरपी को। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- Prostitution in spa Centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 4 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा
भीड़ की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शब्बीर जिस ट्रेन में सवार थे उसमें खासी भीड़ थी। भीड़ के बीच शब्बीर ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। तभी उनका पैर फिसल गया और नीचे प्लेटफार्म पर जा गिरे।