Advertisment

सड़क हादसे में दो कव्वालों की मौत, छह गंभीर

नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
road accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच कार और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मरने वाले दो लोग कव्वाल थे। बुलंदशहर से पीलीभीत लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें-Fake Number Plate : बरेली में खड़ी रही बाइक, बदायूं में कट गया चालान

बुलंदशहर से लौट रहे कव्वालों की कार हादसे का शिकार

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गांव गहलिया निवासी कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग अपने साथियों संग कार से बुलंदशहर गए थे। वहां कव्वाली कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद ये सभी लोग आधी रात के बाद वहां से चल दिए। सुबह करीब 10 बजे इनकी कार नवाबगंज क्षेत्र में पहुंची। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर बिशनपुर और धौरेरा गांव के बीच इनकी कार सामने से आ रही टनकपुर डिपो की बस से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली मारी

हादसे के बाद फरार हुआ रोडवेज बस चालक, पुलिस कर रही तलाश

Advertisment

हादसे में कव्वाल मोहम्मद अकरम और समीम बेग की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार शाहिद बेग, अरशद, जुबैद, जावेद, फारूक, शोहरत अली गंभीर रूप से घायल। वहीं हादसे के बाद मौका मिलते ही रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। बस के बारे में पता लगा रही है।

Advertisment
Advertisment