/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/q8GDJDxFqwoVZ9vuQ8Py.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने पंकज अरोरा शहीद चौक पर 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के अवंती पोरा इलाके में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए आतंकी हमले में शहीद 40 भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति में मोमबत्ती जलाकर उन सबका स्मरण किया गया।
आतंकी हमले का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि जैश ए मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने ये आतंकी हमला कराया था। उसका बदला वीर भारतीय सैनिकों ने उसको गोलियों से भूनकर ले लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने शहीदों प्रणाम हम सबका है। शहीदों सलाम हम सबका गीत सुनाकर पुलवामा में शहीद 40 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें-IVRI Bareilly : वैज्ञानिक तरीके से करें शूकर पालन... होगा लाभ ही लाभ
पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने किया कायराना हमला
महिला महानगर की अध्यक्ष राशि पाराशरी ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर वहां के आतंकियों ने अवंती पोरा इलाके में भारतीय सैनिकों की बस से 1000 किलोग्राम विस्फोटक भरी गाड़ी टकरा दी। 40 भारतीय सैनिकों को जान का नुकसान उठाना पड़ा। वो शहीद हो गए। हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इसे भी पढ़ें-विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाकर बच्चों में संस्कार जाग्रत करें : राठौर
पुलवामा के 40 वीरों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई – राष्ट्रीय संगठन मंत्री
राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीन भारद्वाज ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 का दिन हम भारतीय कभी नहीं भूलेंगे। जब सीआरपीएफ के 40 सैनिकों को आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से शहीद होना पड़ा। कितने ही सैनिक घायल हो गए। हालांकि भारतीय जांबाज सैनिकों ने 12 मिराज विमानों से पाकिस्तान में घुसकर 300 से ज्यादा आतंकियों को मारकर 40 भारतीय शहीद सैनिकों का बदला ले लिया। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।
इसे भी पढ़ें-महंगाई, शिक्षा और रोजगार में विफल रही BJP सरकार: सुल्तानी
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बरेली मंडल के महामंत्री विशाल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुलवामा कांड का पूरा इतिहास बताया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।