/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/GmLazKEcK9nzDtH60XPK.jpg)
बरेली में पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बैठक को संबोधित करते संगठन के पदाधिकारी।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मंडल अध्यक्ष ओपी शर्मा ने ईपीएस पेंशनर्स की बैठक में पेंशनर्स से बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष ने पुराने रोडवेज बस स्टेशन पर आयोजित मंडलीय बैठक में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों से आए सैकड़ों पेंशनर्स से कहा कि पिछले नौ-दस साल से सरकार पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि सहित अन्य मांगें नहीं मान रही है, केवल कोरे आश्वासन ही देती रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में सांसद मथुरा हेमामालिनी के माध्यम से अनेकों बार श्रम मंत्री, वित्त मंत्री सहित दो बार प्रधानमंत्री से भी प्रतिनिधि मंडल ने संगठन की मांगें उठाईं। सभी ने कोरे आश्वासन देकर संगठन को छला है और बार-बार आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगों का समाधान किया जाएगा लेकिन कुछ भी नहीं किया गया, करीब दो सौ पेंशनर्स प्रतिदिन स्वर्गवासी हो रहे हैं। इससे देश के लगभग 78 लाख पेंशनर्स आहत हुए हैं।
25 मार्च तक प्रदेश भर में होगा विरोध-प्रदर्शन
मंडल सचिव उमेश चंद्र जौहरी ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी के निर्देशानुसार 15 से 24 मार्च तक किसी एक दिन मंडल, जिला और तहसील स्तर पर सभाओं का आयोजन कर अपने क्षेत्र के मंत्री और सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 17 से 25 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाना है। 24 से 25 मार्च तक प्रदेश के सभी ईपीएफओ कार्यालयों में दोपहर 12 बजे से दो घंटे का प्रदर्शन कर अध्यक्ष सीबीटी और श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में गंगा प्रसाद लोधी, चिरंजीव गौड़, आरएस गुप्ता, सुशील सक्सेना, बेचेलाल वर्मा, महेश अग्रवाल, आरके मिश्रा, केएम त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, वेदपाल सिंह, अशोक मिश्रा, शिवशंकर राय ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन आरएस गुप्ता ने किया।