/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/HNOjOfcwVQrRu5OthYGn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में आज होली महोत्सव का आयोजन किया गया। उसमें श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन के साथ" होली मिलन" हर्षोल्लास से मनाया गया। संकीर्तन मंडल के सदस्यों के भजनों की रसधारा में भक्त जमकर नाचे।
इन भजनो पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।
फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी ........,
होली खेल रहे नंदलाल मथुरा की कुंज गली में ..........,
आज एसो संजो बृजराज रसिया होली को ..........
तेरी गलियों का आशिक हूं, तू एक नगीना है........,
भागा रे भागा रे भाग नंदलाल राधा ने पकड़ा रंग डाला...........,
मेरे कान्हा आए पलट के होली खेलूंगी मैं रच के..........,
मेरो खोए गयो बाजू बंद रसिया होली में.......,
मोह होली में चढ़ गई भांग रसिया होली में ........,
होली आई होली आई मस्ती छाई मस्ती छाई..........
इसे भी पढ़ें-फाग महोत्सव: भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा और होली गीतों की धूम
होली गीतों की गूंज से भक्त हुए भाव-विभोर
कलाकारों ने होली गीतों से समा बांध दिया, जिस मे उपस्थित भक्तजनों ने होली महोत्सव का आनंद लिया। ठाकुर जी के समक्ष भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके बाद भक्तों ने,ठाकुर जी के संग फूलों की पंखुड़ियां से होली खेली । इत्र और फूलों की भीनी भीनी खुशबू से महकते वातावरण में भक्तों पर फागुन का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह ठाकुर जी के संग होली गीतों पर घंटों झूमते नाचते रहे। भक्ति में भाव विभोर हो गए ।भक्ति के माहौल में वातावरण कृष्णमय हो गया। फाग महोत्सव में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए होली।
होली महोत्सव में सांसद छत्रपाल गंगवार और मेयर उमेश गौतम ने ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होनें भक्तों को होली की बहुत बहुत बधाई दी।
श्री हरि मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी श्रद्धालुओं ,भक्तजनों एवं नगर वासियों को अपनी वा मंदिर कमेटी कि तरफ से बधाई दी और कहा कि सभी के जीवन में खुशियां, सदभाव और प्रेम बना थे।
इसे भी पढ़ें-फाग महोत्सव: अबीर गुलाल खेलने के बाद महिलाओं को साड़ियां बांटी
श्री हरि मंदिर में भव्य आयोजन, गणमान्य सदस्य हुए शामिल
आज के कार्यक्रम में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा,उपाध्यक्ष सुशील अरोरा,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,योगेश ग्रोवर,रंजन कुमार, जितिन दुआ,अनिल चढा,दीपक साहनी,विनोद भाटिया,विपिन पाहवा,राजेश अरोरा एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी,नेहा आनंद,सीमा तनेजा,विमल सोंधी,नीलम लुनियाल,प्रवेश कोचर,निशा लखयानी उपस्थित थे।
श्री हरि मंदिर में श्री वैष्णोदेवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल का रंगोत्सव
श्री वैष्णोदेवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल द्वारा श्री हरि मंदिर में होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गोलोकवासी पूज्य गुरुदेव रामनाथ अरोड़ा का स्मरण करते हुए "मैने मोहन की बुलाया है, वो आता होगा" भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह भजन गाकर ठाकुर को बुलाया गया। उनके नैनन से नैना मिलाते हुए गीत गाकर भव्य रंगोत्सव मनाया गया । भक्तों ने होली भजनों पर बरसते रंगों का नृत्य करते हुए आनन्द लिया।
भजन गायकों ने भक्तों को झूमने पर किया मजबूर
श्री हरि मंदिर कमेटी ने होली महोत्सव की भव्य तैयारियां की हुई थी। भजन गायक जगदीश भाटिया, सचिन खत्री, देवेन्द्र दिया, किशन कपूर,सुरेन्द्र खत्री, विनोद भाटिया और हरीश सिधवानी ने सुंदर भजन गा कर भक्तों को नाचने पर मजबूर किया। जगदीश भाटिया ने ठाकुर की होली का आश्रय लेते हुए "फूलों में महक तुमसे तारों में चमक तुमसे" का सुन्दर भाव प्रस्तुत किया । कार्यक्रम उपरांत प्रसाद स्वरूप ठंडाई, दही गुजिया आदि का वितरण किया गया l कार्यक्रम में संजीव सोई, राजीव साहनी, सचिन सचदेव,रवि छाबड़ा, गोविंद तनेजा,प्रेम भाटिया , गौतम डूडेजा ,अभिषेक चावला आदि का सराहनीय सहयोग रहा। मंदिर कमेटी के रवि छाबड़ा ने सभी संगत का आभार व्यक्त किया।