/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/4nf3HIwmDOXDPALJNmG8.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक फरीदपुर, क्यारा और आलमपुर जाफराबाद (भमोरा) में 10 फरवरी से सर्वजन दवा वितरण (आईडीए) अभियान चल रहा है, जो 25 फरवरी तक चलेगा। बुधवार को भारत सरकार के प्रतिनिधि डॉ. अमरेश ने ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के गांव देवचरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. अमरेश ने ग्रामीणों से फाईलेरिया की दवा खिलाए जाने संबंधी जानकारी ली और ग्रामीणों से अपील की कि वह फाईलेरिया रोधी दवा अवश्य खाएं क्योंकि क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी है और फाईलेरिया (हाथी पांव) बीमारी मच्छरजनित है। इसके साथ ही यहां फाईलेरिया के मरीज पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 24 फरवरी तक करा लें फार्मर रजिस्ट्री वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आइवरमेक्टिन दवा ऊंचाई के हिसाब से खिलाई जाती है। इसलिए लाभार्थी की लंबाई नापकर दवा खिलाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत तीन दवाएं एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजीन और आइवरमेक्टिन खिलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : नौकरी के बहाने युवती को स्पा सेंटर में बुलाया, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका
फाईलेरिया से ग्रसित मरीजों को जाना हाल
भारत सरकार के प्रतिनिधि ने फाईलेरिया ग्रसित मरीजों का हालचाल लिया और उन्हें लगातार पांच वर्ष तक दवा का कोर्स पूरा करने की सलाह दी, जिससे वह फाईलेरिया से खुद को और परिजनों व पड़ोसियों को बचा सकें। निरीक्षण के समय राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन, भमोरा सीएचसी के प्रभारी डॉ. विवेक कुमार, एआरओ नागेंद्र, मलेरिया निरीक्षक गुलशन गुप्ता, बीपीएम नीरज और डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रतिनिधि डॉ. राहुल, ब्लॉक प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, एएनएम मंजू वर्मा, क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।