/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/OakCMtsqr1hlQU2tlqHt.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के आंवला कस्बे में पांच दिन पहले दवा व्यापारी अंकुश वर्मा उर्फ अंकित पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें 13 आरोपी नामजद और दो अज्ञात हैं। इतने लोगों को नामजद कराने से पुलिस को पीड़ित के परिवार की कहानी पर शक है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
मेडिकल पर दवा लेने के बहाने बाइक पर आए युवक, तेजाब फेंककर भाग गए
आंवला कस्बे के भूतेश्वरनाथ चौराहा निवासी अंकुश वर्मा अपने मकान के बाहर बनी दुकान में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। तीन मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान पर अकेले बैठे थे। तभी बाइक सवार दो युवक ग्राहक बनकर आए और दवा मांगी। अंकुश दवा देने के लिए जैसे ही उठे, युवकों ने कांच के गिलास में लेकर आए एसिड उनके चेहरे पर फेंक दिया। तेजाब पड़ते ही अंकुश जोर-जोर से चीखने लगे और उनके चेहरे से धुआं उठने लगा।
इसे भी पढ़ें-आज शहर में क्या है खास, जानिए सिर्फ यंग भारत पर
एसिड से व्यापारी अंकुश की आंखों को हुआ गंभीर नुकसान
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। चीख-पुकार मची तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी जा पहुंची। अंकुश को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बरेली के ईशान अस्पताल रेफर कर दिया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि एसिड के कारण उनकी आंखों को गंभीर नुकसान हुआ है और उनकी रोशनी प्रभावित हो सकती है। इसके बाद अंकुश को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। जहां उनकी आंखों और चेहरे के इलाज में विशेषज्ञों की टीम लगी है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Weather: मौसम का बदला मिजाज: दिन में गर्मी, रात को ठंडक
पिता ने घटना के चार दिन बाद दी तहरीर
एसिट अटैक के चार दिन बाद 7 मार्च को अंकुश के पिता यादराम वर्मा की ओर से आंवला थाने में तहरीर दी गई। इसके आधार पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है, और दो अज्ञात हैं। एफआईआर के मुताबिक अंकुश के पिता का आरोप है कि सड़क को लेकर आरोपियों से उनका पुराना विवाद चल रहा है। आरोपियें ने पहले भी उनके बेटे को धमकी दी थी, जिससे उन्हें शक है कि यही लोग एसिड अटैक के पीछे हैं।
इसे भी पढ़ें-10 हजार की मिठाई नष्ट कराई, 28.29 लाख का माल जब्त किया
इनको किया गया नामजद
एफआईआर में नामजद लोगों में जगन सिंह, ठाकुरदास, उमेश चंद्र वर्मा, प्रेम सिंह, प्रमोद वर्मा, जगदीश वर्मा, नरेंद्र सिंह, रूम सिंह, मेघ सिंह, राजेश वर्मा, हेमेंद्र वर्मा, गिरजेश, ओमकार शामिल हैं। इस मामले में अब तक पुलिस ने 5-6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन मुख्य हमलावरों तक नहीं पहुंच पाई है।