Advertisment

10 हजार की मिठाई नष्ट कराई, 28.29 लाख का माल जब्त किया

बरेली के सहायक आयुक्त (खाद्य) और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार सात मार्च को भी टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की।

author-image
Sanjay Shrivastav
sweets
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के सहायक आयुक्त (खाद्य) और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार सात मार्च को भी टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान कुल 25 नमूने लिए गए। 74 किलो मिठाई नष्ट कराई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 10055 होगी। वहीं, 38406 किलो मसूर दाल, रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल, रंगीन कचरी सीज की गई, जिसकी कीमत 2829845 होगी।

बरेली के नरकुलागंज में दो दुकानों से रिफाइंड और दाल के नमूने लिए

टीम ने मैसर्स मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी नरकुला गंज में छापा मारकर 36150 किलो मसूर की दाल सीज की, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2530500 होगा। इसमें 165 बोरी रेड एप्पल, और 40 बोरी बरेली 5जी ब्राण्ड के पैक में है। मसूर दाल, मसूर दाल छाटीं और मसूर दाल टुकड़ा का 01-01 नमूना लिया गया। मैसर्स मॉडर्न एग्रो ऑयल माधोवाड़ी नई बस्ती से रिफाइण्ड राइस ब्राण्ड ऑयल (केशव गोल्ड ब्राण्ड) का 01 नमूना और 1858 किलो रिफाइण्ड राइस ब्रान ऑयल, जिसका मूल्य 269410 है सीज किया गया। साथ ही पैकिंग किए जा रहे रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का 01 नमूना संग्रहित किया गया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-योगीराज कृष्ण की रास लीला सांसारिक नही, पारलौकिक लीला, आचार्य अवधेश कृष्ण

मीरगंज में मिठाई, दूध, पनीर और क्रीम के सैंपल लिए गए

छापामार टीम ने मैसर्स अंकुर स्वीट्स नन्दौसी अड्डा से खोवा और बर्फी का 01-01 नमूना लिया। मैसर्स शिमला डेरी चकरपुर से दूध, पनीर और क्रीम के नमूने लिए। मैसर्स घनश्याम स्वीट्स चकरपुर से रसगुल्ला, मैसर्स सूरज किराना स्टोर हुरहुरी, मीरगंज से सोयाबीन रिफाइंड तेल और बेसन का 01-01 नमूना लिया। हुरहुरी स्थित तोताराम के प्रतिष्ठान से मैदा का नमूना लिया। मैसर्स न्यू वासिद किराना स्टोर मीरगंज से रंगीन कचरी नमूना लिया और 20 किलो रंगीन कचरी जब्तकर सीज की।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-फाइनेंस कराने के बाद गायब कर दी गाड़ी, एफआईटार दर्ज

श्यामगंज में साबुत हल्दी का नमूना लिया

मैसर्स रामभरोसे ट्रेडर्स फतेहगंज पश्चिमी से सरसों का तेल का नमूना लिया और 57 लीटर सरसों का तेल जब्तकर सीज किया। मैसर्स चोखेलाल किराना स्टोर श्यामगंज से हल्दी साबुत का नमूना लिया गया। मैसर्स अरोरा किराना स्टोर सुभाषनगर से छुआरा एवं मिश्री के नमूने लिए। मैसर्स भावना जनरल स्टोर श्यामगंज से सौंफ एवं साबुत हल्दी का 01-01 नमूना लिया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-अचार फैक्ट्री के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया, अब जालसाज पुलिस के शिकंजे में आया

नवाबगंज और हाफिजगंज में छेना मिठाई नष्ट कराई

वहीं, मैसर्स सुनील किराना स्टोर मेन रोड नवाबगंज से रंगीन कचरी का 1 नमूना लिया और 287 किलो रंगीन कचरी जब्त की। मैसर्स उवैश होटल मैन रोड चौराहा हाफिजगंज से छेना की मिठाई का नमूना लिया और 30 किलो छेना मिठाई नष्ट कराई। मैसर्स खलील होटल हाफिजगंज से छेना मिठाई का 01 नमूना लिया और 10 किलो छेना मिठाई जब्त की। मैसर्स विजय ट्रेडर्स मेन रोड नवाबगंज से रंगीन कचरी का नमूना लिया 34.250 किलो रंगीन कचरी जब्त की गई।

Advertisment
Advertisment