Advertisment

पार्सल ठेकेदार मर्डर केस में सात पर दर्ज हुई FIR, हत्यारों की तलाश

सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार को सरेशाम पार्सल ठेकेदार के भाई की हत्या करने वाले नौबत यादव व उसके छह साथियों पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
parcel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली।सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार को सरेशाम पार्सल ठेकेदार के भाई की हत्या करने वाले नौबत यादव व उसके छह साथियों पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ से आए ठेकेदार के पिता ने बरेली में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर तहरीर दी। पुलिस आरोपी नौबत यादव से पूछताछ में जुटी है। उसके पास से अभी तमंचा की बरामदगी करना बाकी है।

इसे भी पढ़ें-Aggarwal वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 और 10 अप्रैल को, तैयारियां शुरू

कुली और मालिक के बीच हुई थी मारपीट

इस झगड़े को लेकर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना था कि ठेकेदार के लोगों और कुलियों में झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी थी। तब दोनों ही ओर से तहरीर दी गई थी। उन्होंने एक पक्ष से बिथरी के धारूपुर ठाकुरान निवासी रिजवान, नन्हे, शाजेब व कामदेव तो दूसरे पक्ष के अतुल पांडेय का शांतिभंगा में चालान कर दिया। दोनों ही पक्षों को मुचलका पाबंद किया गया था। झगड़े में उनके सिर से खून आ गया। उन्होंने बारादरी थाने जाकर तहरीर दी तो पुलिस ने उन्हें भी बैठा लिया और फिर शांतिभंग में चालान कर दिया।

इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में Rampur के छह बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश का हाफ इनकाउंटर

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Advertisment

संजय पांडेय ने नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार व सुनील कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बारादरी पुलिस ने नौबत को रात में ही हिरासत में ले लिया, उससे दूसरे साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने साजिश के तहत उनके दोनों बेटों को गोली मार दी। इसमें उनके बड़े बेटे अनुज पांडेय की मौत हो गई। पांच साल के इस अनुबंध का स्थानीय कुली नौबत यादव और उसके साथी विरोध कर रहे थे। ये लोग अक्सर उनके बेटों को काम बंद कर यहां से भाग जाने की धमकी देते थे।

Advertisment
Advertisment