/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/bFu64yCzpd9yJOo0u5c6.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली शहर के मोहल्ला गढ़ईया निवासी एक युवक को आरोपी ने पहले फोन करके अपने घर बुलाया, फिर चाकू से हमला कर दिया। उसे बचाने की कोशिश की तो उसके साथी को लात घूंसे से जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। घायल के भाई ने हमलावर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें-FIR: बच्चे ने फूल तोड़ा तो नर्सरी मालिक ने बांधकर चप्पल से पीटा, 2 आरोपी गिरफ्तार
इज्जतनगर इलाके में हार्टमैन कॉलेज के पीछे हुई घटना
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ईया निवासी राहुल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि चार मार्च की रात करीब सवा नौ बजे उनके भाई रोहित अग्रवाल के मोबाइल पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हार्टमैन कॉलेज के पीछे रहने वाले अनुज अग्रवाल की और मिलने का बहाना करके अपने घर बुलाया। उसकी बातों में आकर अनुज अपने साथी किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेती जसोली निवासी अपने साथी विमल कश्यप को साथ लेकर अनुज अग्रवाल के घर गया।
इसे भी पढ़ें-कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त
युवक को बचाने पर उसके साथी को लात-घूंसे से पीटा
आरोप है कि वहां पहुंचते अनुज अग्रवाल ने जान से मारने की नियत से रोहित की गर्दन और सिर पर चाकू से बार किए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी विमल कश्यप ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसको लात घूंसों से पीटा और गालियां दीं। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना इज्जतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें-जानिए बरैली में आज के क्या हैं कार्यक्रम
घायल के भाई ने लिखाई नामजद रिपोर्ट
इसकी सूचना मिलने पर राहुल अपने साथी प्रांजल गर्ग के साथ घटना स्थल पर गए तो वहां पुलिस पहले से पहुंच चुकी थी। रात में ही घायल रोहित को एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया गया। अगले दिन राहुल अग्रवाल ने थाना इज्जतनगर जाकर तहरीर दे दी, जिसे आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।