/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/kYxRa7cS5sJiJGHUbSur.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली स्थति क्लासिक कॉलेज ऑफ लॉ में रविवार को पांचवीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के 1500 से ज्यादा पौधों का प्रदर्शन किया जा रहा है। केसर, लिली, औरकिट, ट्यूलिप, वोंजाई, कैकटस, बैगनवोलिया आदि पुष्प प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे।
यह भी पढ़ें- बाल यौन शोषण के मामलों में कानूनी और सामाजिक चुनौतियों पर प्रहार करती डॉ. अमित और एडवोकेट प्रीती वर्मा की किताब
महाविद्यालय के सचिव एवं बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य एडवोकेट शिरीष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा और सूचना आयुक्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-इटली में सफलता: दिव्यांग छात्र वासु तिवारी ने स्पेशल ओलंपियाड में स्वर्ण और रजत पदक जीता
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर आदेश मौर्य और महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ. अमित सिंह रहे। इस दौरान नोएडा से पहुंची वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से एक्युपंचर की उपाधि प्राप्त डॉ. नीता टंडन भी मौजूद रहीं।
पुष्प प्रदर्शनी बरेली कैंटोंमेंट बोर्ड रहा प्रथम
पुष्प प्रदर्शनी में बरेली कैंटोंमेंट बोर्ड प्रथम स्थान पर रहा। गंगाशील द्वितीय और तृतीय स्थान आईवीआरआई ने प्राप्त किया। इस दौरान पहली बार ऑर्किट की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें टेरेस गार्डन में लेफ्टिनेंट कर्नल केवी कार्तिक प्रथम स्थान पर रहे। फ्लावर लॉन लार्ज में सीईओ रेजिडेंस प्रथम रहे। फ्लावर लॉन में देवमूर्ति, स्मॉल लॉन में डॉ. मोनिका, स्कूल लॉन में व्यास वर्ल्ड और बिशप कॉनरेड प्रथम स्थान पर रहे।