/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/iivglOa0DYDT9xnzNFkH.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
स्मार्ट सिटी बरेली में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन सर्दी कम होते ही गर्मी की दस्तक के साथ मच्छरों की समस्या गंभीर हो गई है। शहर के कई मोहल्लों में नाले-नालियों में कीचड़ और गंदगी जमा है। जिससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है। यदि नियमित सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए, तो इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम से मांग की है कि बरेली को मच्छर मुक्त सिटी बनाया जाए ताकि लोग मच्छरजनित बीमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाना चाहिए और मच्छर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
शहर के कई इलाकों में बिगड़े हालात
बाकरगंज के शाहबेज़ खान विक्की और यूसुफ खान ने बताया कि वार्ड नंबर 38 बाकरगंज तिकोना मस्जिद के पास सिंधी डॉक्टर के बराबर वाले नाले में गंदगी ही गंदगी है। कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद सफाई नहीं हुई, जिससे मच्छरों का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है।
मोहल्ला आज़म नगर वार्ड 20 के इरफान कुरैशी ने बताया कि इलाके की नालियों में कीचड़ जमा है और मच्छरों ने रात में सोना तक मुश्किल कर दिया है।
फॉगिंग और सफाई अभियान की मांग
पम्मी खां वारसी ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि नालों की नियमित सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। साथ ही, शहरभर के 80 वार्डों में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान चलाया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।