Advertisment

मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को फॉगिंग शुरू की जाएं

स्मार्ट सिटी बरेली में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन सर्दी कम होते ही गर्मी की दस्तक के साथ मच्छरों की समस्या गंभीर हो गई है।

author-image
Shivang Saraswat
mosquito diseases young bharat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

स्मार्ट सिटी बरेली में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन सर्दी कम होते ही गर्मी की दस्तक के साथ मच्छरों की समस्या गंभीर हो गई है। शहर के कई मोहल्लों में नाले-नालियों में कीचड़ और गंदगी जमा है। जिससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है। यदि नियमित सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए, तो इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम से मांग की है कि बरेली को मच्छर मुक्त सिटी बनाया जाए ताकि लोग मच्छरजनित बीमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाना चाहिए और मच्छर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

शहर के कई इलाकों में बिगड़े हालात

Advertisment

बाकरगंज के शाहबेज़ खान विक्की और यूसुफ खान ने बताया कि वार्ड नंबर 38 बाकरगंज तिकोना मस्जिद के पास सिंधी डॉक्टर के बराबर वाले नाले में गंदगी ही गंदगी है। कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद सफाई नहीं हुई, जिससे मच्छरों का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है।

mosquito diseases young bharat

मोहल्ला आज़म नगर वार्ड 20 के इरफान कुरैशी ने बताया कि इलाके की नालियों में कीचड़ जमा है और मच्छरों ने रात में सोना तक मुश्किल कर दिया है।

Advertisment

mosquito diseases young bharat

फॉगिंग और सफाई अभियान की मांग

पम्मी खां वारसी ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि नालों की नियमित सफाई के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। साथ ही, शहरभर के 80 वार्डों में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान चलाया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment