/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/noWCU6UmqMzmMLWOlMSr.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। गृहकर जमा न करने पर नगर निगम की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बरेली के जोन-2 में 14 भवन सील करा दिए। मामले की सूचना मिलते ही बकायेदारों में खलबली मच गई। कई बकायेदारों ने नगर निगम पहुंचकर कर जमा किए।
यह भी पढ़ें- किसान दिवस : भड़के किसान नेता बोले- कृषि विभाग के भ्रष्ट बाबू पर कार्रवाई नहीं हुई तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना
नगर निगम की टीम ने बुधवार सुबह प्रेमनगर, बांसमंडी, मोहल्ला कहरवान, दर्जी चौक समेत अन्य स्थानों पर बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की। इस दौरान 14 भवन सील किए। तड़के हुई इस कार्रवाई की जानकारी प्रतिष्ठान मालिकों को तब हुई जब वे अपने प्रतिष्ठान खोलने पहुंचे और सील लगी देखी। इसके बाद कई बकायेदार कर जमा करने नगर निगम पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- इज्जतनगर रेलवे : चुनाव हारने वाली यूनियन खाली नहीं कर रही कार्यालय, जीतने वाली ने सड़क पर टेंट लगाकर शुरू किया विरोध
नगर निगम की टीम ने एक दिन पहले भी जोन-4 में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान कई बड़े बकायेदारों के भवन सील किए थे। इस पर कई लोगों ने मौके पर ही कर जमा किया था तो उनकी सील खोल दी गई थी।
करोड़ों के बकायेदारों के बैंक खाते होंगे सीज
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव पर 1.34 करोड़ से अधिक का कर बकाया है, इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक पर भी करीब सवा लाख का बकाया है। इनके खाते सीज करने के लिए बैंकों को पत्र लिखा गया है। इसके बाद भी कर जमा नहीं किया जाता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।