/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/J4jpZQ3Irzmg6wz1LZtk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बरेली। फाल्गुन महीने में आने वाले महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर बाजार में मिलावटी वस्तुओं की बिक्री रोकने के सख्त निर्देश जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने दिए हैं। डीएम ने कहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाए। जो भी मिलावट खोरी करते हुए पकड़ा जाए, उस पर सख्त कार्रवाई हो।
इसे भी पढ़ें-Mahashivratri से पहले प्रमुख मार्गों की मरम्मत कराएं, कहीं जाम न लगे
जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक डीएम ने कहा कि ऐसे खाद्य पदार्थो के प्रतिष्ठान जिनका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन है, की सूची खाद्य सुरक्षा विभाग को दी जाए। ताकि उनका नियमानुसार जीएसटी में पंजीकरण कराया जा सके।
इसे भी पढ़ें-Valentine Day शरीयत के खिलाफ, मुसलमान न मनाए यह त्योहार: मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी
नकली घी/ तेल बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए
होली के दृष्टिगत नकली खोये व दूध के मिलावटी उत्पाद और नकली घी/ तेल बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।