/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/QfDLvtdtvk9fPsL4Qzyz.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किए एक बयान में कहा कि वेलेंटाइन डे पर पार्कों और होटलों में बैठककर अश्लीलता फैलाई जाती है। जो शरीयत के खिलाफ है, ऐसा करने की इस्लाम इजाजत नहीं देता। ये यूरोपियन कल्चर की देन है, ये बंद होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने महिला से छेड़छाड़ के बाद ₹1 लाख हड़पे
वेलेंटाइन डे वीक में बच्चों की गतिविधियों पर रखें मां-बाप नजर
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि वेलेंटाइन डे अगर मनाना है तो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मनाए। अपने परिवार से मोहब्बत करे। जिस मां ने जन्म दिया, जिस पिता ने आपको अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, जिस बहन ने आपके हाथ पर राखी बांधी, जिस भाई के साथ आप खेले कूदे, जिसके साथ आपने शादी की जिंदगी भर साथ देने का वायदा किया आप उसके साथ वेलेंटाइन डे मनाए। मां-बाप को चाहिए की अपने बच्चों पर ध्यान दें और इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि उनके बच्चे कहा जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। किस तरह के लोगों से मिलते मिलाते हैं।
इसे भी पढ़ें-श्रृद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया सतगुरु रामनाथ अरोरा जी का जन्मदिन
यूरोपीय संस्कृति नहीं, भारतीय परंपराएं अपनाएं
समाज को खराब करने वाली और अपनी नजरों को झकझोर करने वाली हरकतें करते हैं। शरीयत इसकी इजाजत नहीं देता है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारा भारतीय कल्चर हमारे हिंदुस्तानी तहज़ीब भी इस बात की इजाजत नहीं देती है। ये दरअसल यूरोपियन कल्चर है और यूरोप के कल्चर को हिंदुस्तान में फैलाया जा रहा है और इसको बढ़ाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-बरेली के मेयर ने पद का दुरुपयोग कर इकट्ठा कर ली हजारों करोड़ की संपत्ति, जांच शुरु
वेलेंटाइन डे के दिन नौजवान लड़के-लड़कियां अनजान, गैर रिश्तेदार, अजनबी के साथ बैठकर पार्कों और होटलों में अश्लीलता फैलाते हैं।