/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/LzsUT5lPz5kafo07zbIs.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों ने एक महिला से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने पुलिस बताया कि उनके बेटे प्रकाश की शादी तय कराने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें-Bhojipura में दो वर्षीय बच्चा अचानक गायब, अपहरण का शक, परिवार परेशान
शादी कराने के बहाने बिहार ले गए, बंधक बनाकर किया उत्पीड़न
शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की कथित लापरवाही के कारण डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सही समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण बच्चे की जान गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया और न्याय की मांग की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
इसे भी पढ़ें-चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गैंग ने फिर मांगी रंगदारी, एक और FIR दर्ज
आरोपियों ने की मारपीट, जान बचाकर भागे पीड़ित
आरोपियों ने पीड़िता की पूरी रकम और गहने हड़प लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। अगले दिन जब पीड़िता और उनका बेटा बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, तो आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह मां-बेटे अपनी जान बचाकर बरेली लौटे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, यूपी और बिहार के एडीजी समेत कई उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायत के आधार पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।