/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर कब्जा कर मालिक से 15 लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली और दोबारा 50 लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने 10 नामजद समेत 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें-5000 की घूस मांगने वाले बाबू को खुलकर बचाने उतरे डिप्टी डायरेक्टर कृषि
लेखपाल गैंग के इन लोगों ने किया अवैध कब्जा
बारादरी के पुराना शहर स्थित मोहल्ला कांकरटोला निवासी इमरान खां ने आईजी को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 2005 में थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर में जमीन खरीदी थी और तब से उस पर काबिज थे। 2020 में चकबंदी लेखपाल सावन कुमार की तैनाती के बाद से ही उन पर जमीन बेचने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि सावन कुमार और उसके गैंग के सदस्य ठिरिया निजावत खां के इलियास खां, इदरीश खां, इसरार खां, शमशेर खां, शमशाद खां, मोबिन खां, शाइस्ता, रईस मियां, नईम खां, नदीम खां सहित पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
इसे भी पढ़ें-कमिश्नर की टीम अचानक पहुंची ज़िला अस्पताल, मचा हड़कंप, जानिए क्यों
पहले रंगदारी मांगी, अब मारपीट पर उतरे
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके तहत कैंट पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से सावन कुमार गैंग के कब्जे से उनकी जमीन मुक्त कराई, और वे दोबारा अपनी जमीन पर काबिज हो गए। हालांकि, कुछ दिनों पहले फिर से सावन कुमार गैंग के लोग वहां पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए उन्हें डराया-धमकाया। उन्होंने पीड़ित से जबरन 15 लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में FIR
गला दबाकर जान से मारने की कोशिश
इसके बावजूद आरोपियों की हरकतें नहीं रुकीं। 16 फरवरी की शाम करीब 5 बजे, गैंग के सदस्य दोबारा उनकी जमीन पर आ धमके और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने पीड़ित का गला दबाया और मुंह में नाल डालकर तमंचा चलाने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया। किसी तरह छूटकर भागने पर आरोपियों ने दूसरा फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अब 50 लाख रुपये की और रंगदारी की मांग कर रहे हैं।