/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/TJhRt2RKxe720t49ntdJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जादोपुर में एक दो वर्षीय मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें-चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गैंग ने फिर मांगी रंगदारी, एक और FIR दर्ज
गायब होने की खबर से फैली चिंता
भोजीपुरा क्षेत्र के जोदापुर निवासी रुकसार पत्नी कामिल ने बताया कि वह 9 फरवरी को अपने मामा सादिक अली के घर अपने बेटे अब्दुल हादी के साथ आई थीं। गुरुवार शाम करीब 4 बजे अब्दुल हादी घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, लेकिन अचानक लापता हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे आसपास के इलाकों में काफी तलाश किया, मगर कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे के अचानक गायब होने से माता-पिता सदमे में हैं और परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और बच्चे की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें-5000 की घूस मांगने वाले बाबू को खुलकर बचाने उतरे डिप्टी डायरेक्टर कृषि
गांव में मची अफरा-तफरी, परिजन परेशान
परिजनों ने भोजीपुरा थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है। वहीं, मासूम का जल्द पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाकों में पोस्टर और नोटिस चस्पा कर स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के गांवों में भी जानकारी जुटा रही है।