/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आल इंडिया जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि होली और जुमे की नमाज दोनों को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से अदा करने के लिए जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर 2:30 बजे कर दिया गया है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से अपने-अपने त्योहार शांतपूर्ण, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- बमनपुरी: राम जी की निकली सवारी, राम जी महिमा है न्यारी...
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि तमाम मस्जिदों के इमामों और मुतावल्लीयों के साथ बैठक करके यह फैसला किया गया है कि इन तमाम लोगों ने कहा कि जिस दिन होली है, उस दिन ही जुमा की नमाज है, इसलिए जुमे की नमाज का वक्त बढ़ा दिया जाए। सब लोगों ने एकराय होकर 2:30 बजे जुमे की नमाज अदा करने का फैसला किया है। इसका तमाम मस्जिदों के इमामों ने एलान भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें-शुभ मुहूर्त: आज रात 11:26 से 12:30 बजे से होगा होलिका दहन
घर में अदा नहीं की जा सकती जुमे की नमाज
मौलाना ने कहा कि बहुत से लोग जुमे की नमाज घरों में अदा करने की बात कह रहे हैं। ऐसे लोगों को शरीयत के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए वह ऐसा कह रहे है। जुमे की नमाज के लिए कुछ शर्ते हैं, जो मस्जिद में ही पूरी होती है। घर पर नमाज होने से उन शर्तों को पूरा नहीं किया जा सकता है। इस्लाम की शुरुआत से लेकर आज तक जुमे की नमाज मस्जिद में ही अदा की जाती है। होली पूर्ण होने के बाद जुमे की नमाज भी मस्जिदों में अदा हो जाए।