/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/EjsJkqg6zZ3zEeVZ8RaR.jpg)
बरेली।बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गौंटिया में विवाद होने पर पत्नी नाराज होकर मायके गई तो आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानिए पूरी खबर यंग भारत न्यूज पर
पत्नी के मायके जाने पर उठाया ये कदम
बुधवार देर रात हरीश ने पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर ली। कारण था पत्नी के नाराज होकर पांच फरवरी को मायके चले जाने का। आरोप है कि चार फरवरी को हरीश का पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों में पहले से तनातनी चल रही थी। बारादरी के गोसाई गोटिया निवासी 30 वर्षीय हरीश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मकान में रहते थे। उनका छोटा भाई मुकुल अलग रहता हैं। परिजनों ने अभी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया हैं।
इसे भी पढ़ें-जमीन पर कब्जे में फंसे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन, दर्ज हुई रिपोर्ट
पूरा परिवार में मचा हाहाकार
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिससे आत्महत्या के पीछे की पूरी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और परिजनों से पूछताछ कर रही हैं। हरीश अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया हैं। फिलहाल, परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।